आखिर क्यों प्रमाण पत्र जमा नहीं कर रहे नवनियुक्त शिक्षक ?
देवघर : देवघर में इंटर प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता एवं फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद नवनियुक्त शिक्षक वेरिफिकेशन के लिए अपना शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा करने से डर रहे हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वेरिफिकेशन के लिए अबतक करीब पांच सौ नवनियुक्त शिक्षकों का शैक्षणिक […]
देवघर : देवघर में इंटर प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता एवं फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद नवनियुक्त शिक्षक वेरिफिकेशन के लिए अपना शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा करने से डर रहे हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वेरिफिकेशन के लिए अबतक करीब पांच सौ नवनियुक्त शिक्षकों का शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा कराया गया है.
शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा करने की तिथि पांच मई निर्धारित थी. निर्धारित तिथि के बाद भी जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में प्रमाण पत्र के साथ डिमांड ड्रॉफ्ट जमा लिया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार देवघर में इंटर एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक पद पर 626 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. नवचयनित 599 अभ्यर्थियों ने विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों में ज्वाइन किया. ज्वाइनिंग के बाद नवचयनित शिक्षकों से जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा सबों से शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित डिमांड ड्राॅफ्ट की मांग की गयी थी.
वेरिफिकेशन के लिए नवनियुक्त शिक्षकों से शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मांग की गयी है. लेकिन, नवनियुक्त शिक्षक प्रमाण पत्र देने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. वेरिफिकेशन के लिए जो भी प्रमाण पत्र आया है. उसे संबंधित बोर्ड अथवा संस्थान को भेज दिया जायेगा.’
– सुधांशु शेखर मेहता
जिला शिक्षा अधीक्षक, देवघर.