सोये रह गये गार्ड, चोरों न कर दिया हाथ साफ

देवघर: शहर की प्रसिद्ध महिला डॉक्टर श्रद्धा सिंह के पुरनदाहा मुहल्ला स्थित आवास में चोरी से चोरों के दुस्साहस का अंदाजा लगता है. आवास में दो गार्ड रहता है. एक प्रशिक्षित कुत्ते भी डॉ सिंह के आवास में है. इसके बावजूद चोरों के प्रवेश करने की भनक किसी को नहीं लगी. ... उधर चोरी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 7:48 AM
देवघर: शहर की प्रसिद्ध महिला डॉक्टर श्रद्धा सिंह के पुरनदाहा मुहल्ला स्थित आवास में चोरी से चोरों के दुस्साहस का अंदाजा लगता है. आवास में दो गार्ड रहता है. एक प्रशिक्षित कुत्ते भी डॉ सिंह के आवास में है. इसके बावजूद चोरों के प्रवेश करने की भनक किसी को नहीं लगी.

उधर चोरी की बात सुनते ही पुलिस समेत कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और घटना का जायजा लिया. जानकारी मिलते ही न्यायिक सेवा के कई अधिकारी भी डॉ के आवास पर पहुंचे. डॉ सिंह के कई रिश्तेदार व करीबी भी पहुंचे. दोपहर तक सभी पुलिस अधिकारी चोरी कांड की छानबीन में व्यस्त रहे. इधर शाम में डॉ के पुत्र न्यायमूर्ति अपरेश सिंह भी देवघर पहुंचे. इससे पूर्व दोपहर में ही दुमका से खोजी कुत्ता मंगा कर पुलिस द्वारा घटना की जांच पड़ताल की गयी.

इस क्रम में कुत्ता कमरे से निकल कर पीछे के रास्ते से नाला तक गया और इसके बाद वह आगे नहीं बढ़ा. घटनास्थल पर मौजूद चोरों के कुछ सुराग आदि का सैंपल लेने हेतु पुलिस द्वारा रांची से एफएसएल की टीम भी बुलायी जा रही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा प्राथमिकी की प्रक्रिया की जा रही थी.