11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिकॉर्ड में गड़बड़ी की तो खुद देवघर पहुंचकर करेंगे जांच : सरयू राय

देवघर: राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय को सूचना मिली कि देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत छह पंचायतों का राशन वहां का डोर स्टेप डिलिवरी करने वाले परिवहनकर्ता ने राशन डीलरों के यहां देने के बदले बाजार में बेच दिया है. सूचना मिलते ही मंत्री ने कड़ा रूख अख्तियार किया है. उन्होंने देवघर […]

देवघर: राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय को सूचना मिली कि देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत छह पंचायतों का राशन वहां का डोर स्टेप डिलिवरी करने वाले परिवहनकर्ता ने राशन डीलरों के यहां देने के बदले बाजार में बेच दिया है. सूचना मिलते ही मंत्री ने कड़ा रूख अख्तियार किया है. उन्होंने देवघर के अनुमंडलाधिकारी व जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि परिवहनकर्ता के विरुद्ध कार्रवाई करके बुधवार को दोपहर तक रिपोर्ट करें.
रिकार्ड में हेराफेरी के प्रति रहें सावधान
मंत्री ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अधिकारी जांच में सावधान रहें कि किसी भी प्रकार से रिकार्ड में हेराफेरी नहीं हो. यही नहीं अविलंब राशन डीलरों की वितरण पंजी जब्त करें और राज्य खाद्य निगम, देवघर का परिवहन रिकार्ड भी कब्जे में लें. मंत्री ने कहा कि यदि इस बारे में संतोषजनक प्रतिवेदन बुधवार दोपहर तक नहीं मिलेगा तो वे स्वयं शाम तक देवघर जाकर मामले की छानबीन करेंगे.

यदि गोदाम और डीलरों के रिकार्ड मे हेराफेरी की जायेगी तो वे उन राशन दुकानों के कार्डधारियों से मिलकर देखेंगे कि उन्हें राशन मिला है या नहीं और मिला है तो कितना और कब तक का मिला है. इसके अलावा मंत्री श्री राय ने प्रदेश सतर्कता समिति में देवघर के प्रतिनिधि शंकर पासवान, देवघर जिला सतर्कता समिति की महिला प्रतिनिधि रीता चौरसिया से भी कहा है कि वे संबंधित अधिकारियों से बात करें और स्पॉट पर जायें और हकीकत से उन्हें अवगत करायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें