15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री उमा भारती वर्टिगो से ग्रसित, सड़क मार्ग से गयीं धनबाद

देवघर : केंद्रीय मंत्री उमा भारती की तबीयत खराब रहने की वजह से तीन दिनों तक देवघर में ही रुकी रहीं. बुधवार की सुबह 11 बजे तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने देवघर सर्किट हाउस में उमा भारती की ब्लड प्रेशर जांच की. जांच के बाद उमा भारती में वार्टिगो की शिकायत मिली, जिसकी वजह […]

देवघर : केंद्रीय मंत्री उमा भारती की तबीयत खराब रहने की वजह से तीन दिनों तक देवघर में ही रुकी रहीं. बुधवार की सुबह 11 बजे तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने देवघर सर्किट हाउस में उमा भारती की ब्लड प्रेशर जांच की. जांच के बाद उमा भारती में वार्टिगो की शिकायत मिली, जिसकी वजह से वे सर्वाइकल स्पोंडलाइसिस से ग्रसित हो गयी. बीमारी इतनी गंभीर हो गयी थी कि केंद्रीय मंत्री को खड़ा होते ही चक्कर आ रहा था.

चिकित्सकों ने उन्हें सड़क मार्ग से यात्रा करने से मना किया व दवा लेने के साथ-साथ आराम करने की सलाह दी. लेकिन उमा भारती ने एलोपैथिक दवा लेने से मना कर दिया व आराम करने लगी. वे हौमियोपैथिक दवा का सेवन करती हैं. केंद्रीय मंत्री की तबीयत बिगड़ने की खबर उनके ओएसडी डा नंदिता पाठक ने दिल्ली में मंत्रालय को दी. उसके बाद केंद्रीय मंत्री को सीधे दिल्ली ले जाने के लिए देवघर में एयर एंबुलेंस भेजने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन उमा ने मना कर दी. बाकी 15 पर

केंद्रीय मंत्री उमा…
शाम चार बजे वे सड़क मार्ग से धनबाद होते हुए राजधानी से दिल्ली जाने की इच्छा जतायी. शाम 4:30 बजे जिला प्रशासन की वीआइपी गाड़ी में बेड लगाया गया, उसके बाद केंद्रीय मंत्री धनबाद रवाना हुई.
डॉक्टरों ने दी थी तरल पदार्थ सेवन करने की सलाह
डॉक्टराें ने जांच के बाद उमा भारती को तरल पदार्थ लेने की सलाह दी थी. केंद्रीय मंत्री ने तरल पदार्थाें में नारियल डाभ के साथ-साथ बेसन की रोटी का भी सेवन किया. नौ मई को गोड्डा में हेलीकॉप्टर में ही तबीयत खराब होने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग के बाद तीन दिनों तक देवघर प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री ने बैद्यनाथधाम व बासुकिनाथ धाम में पूजा-अर्चना की व जन्मदिन भी मनाया. बुधवार आराम करने के दौरान श्रम मंत्री राज पलिवार भी मिलने पहुंचे थे, लेकिन नींद में रहने की रहने की वजह से भेंट नहीं हो पायी.
क्या कहते हैं डॉक्टर
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सीके शाही ने बताया कि केंद्रीय मंत्री पूर्व से ही वार्टिगो बीमारी से ग्रसित है. जांच में उनका ब्लड प्रेशर नॉर्मल था. वार्टिगो की वजह से ही उन्हें हाइपर टेंशन व सर्वाइकल स्पोंडलाइसिस की शिकार हो गयी. इस कारण उन्हें बार-बार चक्कर आ रहा था. केंद्रीय मंत्री ने दवा लेने से इनकार कर दिया, उसके बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गयी. अक्सर लंबी यात्रा व थकान की वजह से इस तरह की बीमारियां होती है. रोड जर्नी से और भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
तीन दिन तक देवघर में रहीं उमा भारती
केंद्रीय मंत्री की तबीयत बिगड़ने की खबर उनके ओएसडी डा नंदिता पाठक ने दिल्ली में मंत्रालय को दी
एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की हो रही थी तैयारी, पर नहीं मानी उमा
अंग्रेजी दवा लेने से की इनकार, होमियोपैथिक दवा से हुईं सामान्य
नाै मई को साहिबगंज से लौटते समय बिगड़ी थी तबियत, गोड्डा में हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
जाना था धनबाद, पर उस शाम सड़क मार्ग से देवघर आयीं
नौ मई की रात को देवघर सर्किट हाउस में मनायी अपना जन्मदिन
दूसरे दिन देवघर व बासुुकिनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
मुझे वार्टिगो की समस्या है. इस वजह से तबीयत खराब हो गयी थी. मैंने अपने सभी स्टॉफ व विभाग के लोगों को कोई भी व्यवस्था करने से मना कर दिया था. अब ठीक लगा रहा है. बाबा की कृपा से अब ठीक होकर निकल रही हूं. तीन दिनों तक बाबाधाम में रहकर बाबा बैद्यनाथ से गंगा की निर्मलता की कामना की.
– उमा भारती, केंद्रीय मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें