श्राइन बोर्ड से बासुकिनाथ मंदिर का होगा चहुंमुखी विकास

बासुकिनाथ: बाबा फौजदारीनाथ दरबार में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर पूजा व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं उनके सुविधार्थ झारखंड सरकार द्वारा पूर्व में मंदिर श्राइन बोर्ड का गठन किया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के देखरेख में देवघर एवं बासुकिनाथ मंदिर का संयुक्त रूप से संचालन होगा. पूर्व में गठित बासुकिनाथ मंदिर न्यास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 9:32 AM

बासुकिनाथ: बाबा फौजदारीनाथ दरबार में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर पूजा व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं उनके सुविधार्थ झारखंड सरकार द्वारा पूर्व में मंदिर श्राइन बोर्ड का गठन किया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के देखरेख में देवघर एवं बासुकिनाथ मंदिर का संयुक्त रूप से संचालन होगा.

पूर्व में गठित बासुकिनाथ मंदिर न्यास समिति को भंग कर दिया गया है. अब मंदिर श्राइन बोर्ड के अधिकारी मंदिर का संचालन करेंगे. ज्ञात हो कि बासुकिनाथ मंदिर न्यास समिति का गठन तकरीबन 1990-91 में हुआ. तभी से बासुकिनाथ मंदिर का संचालन न्यास समिति के सदस्यों के देखरेख में हो रही थी. समिति के अध्यक्ष जिले के उपायुक्त, सचिव अनुमंडलाधिकारी तथा आरक्षी अधीक्षक तथा विधायक इसके सदस्य होते हैं. इस मुद्दे पर कुछ प्रबुद्ध लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये जो इस प्रकार है.

Next Article

Exit mobile version