जसीडीह : महिला को गायब करने का मामला दर्ज
जसीडीह. थाना क्षेत्र के गिधनी गांव से विवाहिता को गायब करने का मामला थाना में दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, गिधनी निवासी कौशल्या ने आरोप लगाया है कि मेरी पुत्री बेबी देवी का पिछले कई माह से तबीयत खराब चल रहा था. गांव के ही दो युवक बखूरी ठाकुर व राजकुमार ठाकुर ने […]
जसीडीह. थाना क्षेत्र के गिधनी गांव से विवाहिता को गायब करने का मामला थाना में दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, गिधनी निवासी कौशल्या ने आरोप लगाया है कि मेरी पुत्री बेबी देवी का पिछले कई माह से तबीयत खराब चल रहा था.
गांव के ही दो युवक बखूरी ठाकुर व राजकुमार ठाकुर ने झाड़-फूंक कराने के नाम नौ मई को घर से ले गया था, और 12 मई को वापस घर पहुंचाने का जिम्मा लिया था. लेकिन आजतक घर नहीं पहुंचाने पर उनकी मां ने थाना में आवेदन देकर दोनों पर महिला को गायब करने का आरोप लगाया है. जिसे लेकर थाना में कांड संख्या 105/16 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.