संवाददाता, देवघर : भू-अर्जन विभाग ने निर्माणाधीन देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन में 80 फीसदी भूमि अधिग्रहण कर मुआवजे का भुगतान जमीन के रैयतों के बीच कर दिया है. देवघर भू-अर्जन कार्यालय को देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन प्रोजेक्ट में देवघर जिला अंतर्गत भूमि के मुआवजे के लिए कुल 120 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे, इसमें विभाग ने 94 करोड़ रुपये रैयतों के अीच वितरण कर दिया गया है. शेष 26 करोड़ रुपये के भुगतान कि प्रक्रिया चल रही है. इसमें कई मामले दुमका में प्राधिकार में भेजा गया है, जिसका निष्पादन होने के बाद भुगतान किया जायेगा. इस वर्ष में देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है. फोरलेन के अलावा इस प्रोजेक्ट में बासुकीनाथ पैदल जाने वाले कांवरियों के लिए 3.5 मीटर चौड़ी सड़क अलग से बनेगी. इस पथ पर पेवर ब्लॉक्स लगाये जायेंगे. यह एक तरह का कांवरिया काॅरिडोर बनेगा. साथ ही जगह-जगह कांवरियों के बैठने के लिए कुर्सियां लगायी जायेगी और पेयजल की सुविधा होगी. सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट भी लगाये जायेंगे.
देवघर रिंग रोड का भूमि अधिग्रहण कार्य तेज, 100 रैयतों को भेजा गया नोटिस
इधर कुल 65 किलोमीटर लंबे देवघर रिंग रोड के भूमि अधिग्रहण का कार्य तेज कर दिया गया है. देवघर रिंग रोड के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने पहले फेज में 98 करोड़ रुपये भू-अर्जन विभाग को दिये गये हैं. भू-अर्जन पोर्टल के माध्यम से रैयतों को मुआवजा राशि भुगतान की जायेगी. जिला भू-अर्जन कार्यालय से अब तक जमीन मालिकों को नोटिस भेजा जा चुका है. नोटिस के बाद पारिवारिक सूची व भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी. भू-अर्जन पदाधिकारी की अनुशंसा पर पोर्टल के माध्यम से सीधे रैयतों के बैंक खाते में मुआवजा राशि का भुगतान किया जायेगा. देवघर रिंग रोड के लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय से कुल 84 मौजा में 727 एकड़ भूमि अधिग्रहण की विभागीय कागजी प्रक्रिया पूरी की गयी है. देवघर रिंग रोड में 226 एकड़ सरकारी भूमि पर काम होगा. सरकारी भूमि का हस्तांतरण की प्रक्रिया अंतिम चरण पर है.400 करोड़ रुपये मुआवजा राशि का भुगतान किया जाना है. इसमें 200 करोड़ मकान, बाउंड्री, पेड़ सहित अन्य कंस्ट्रक्शन में भुगतान किये जायेंगे. देवघर रिंग रोड का टेंडर आवंटित कर दिया गया है. अप्रैल से इस रिंग रोड का काम चालू हो जायेगा.
हाइलाइट्सकुल 120 करोड़ में से अब तक 94 करोड़ का भुगतान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है