Deoghar News : न्यू इयर पर देवघर के होटल में 80 फीसदी कमरे बुक
बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना के साथ न्यू इयर की शुरुआत के साथ-साथ देवघर के पर्यटन स्थल का भ्रमण करने के लिए देवघर के अधिकतर होटलों में तेजी से कमरों की बुकिंग हो रही है. देवघर में 80 फीसदी होटलों की बुकिंग हो चुकी है.
संवाददाता, देवघर : बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना के साथ न्यू इयर की शुरुआत के साथ-साथ देवघर के पर्यटन स्थल का भ्रमण करने के लिए देवघर के अधिकतर होटलों में तेजी से कमरों की बुकिंग हो रही है. देवघर में 80 फीसदी होटलों की बुकिंग हो चुकी है. कमरों की एडवांस बुकिंग 15 दिसंबर से ही चल रही है. अधिकतर कमरों की ऑनलाइन बुकिंग हो चुकी है. बाबा मंदिर के आसपास होटल, आश्रम के अलावा टावर चौक व बाजार के आसपास के 50 फीसदी होटलों में 100 फीसदी एडवांस बुकिंग हो चुकी है. हाेटल के साथ-साथ रिजार्ट में भी कमरों की बुकिंग हो रही है. कई होटल न्यू इयर स्पेशल सेलिब्रेशन की भी व्यवस्था की है, जिसमें ऑफर भी दिये जा रहे हैं. सेलिब्रेशन में लजीज व्यंजनों के साथ म्यूजिक की भी व्यवस्था है. होटल के अलावा ट्रैवलिंग के लिए कार की भी बुकिंग कई अतिथियों ने करायी है.
न्यू इयर को देखते हुए 15 दिसंबर से ही एडवांस बुकिंग चल रही है. अधिकांश कपल बुकिंग हो रही है. इंपीरियल हाइट्स में न्यू इयर सेलिब्रेशन की खास व्यवस्था है.– राजू चौधरी, जीएम, होटल इंपीरियल हाइट्स
न्यू इयर के साथ-साथ सत्संग आश्रम में कार्यक्रम है. होटल में सारे कमरे एडवांस बुक हो चुके हैं. न्यू इयर में कैफे स्पाइस रेस्टूरेंट में भी स्पेशल व्यंजन की व्यवस्था की गयी है.– रवि केशरी, प्रोपराइटर, न्यू ग्रेंड होटल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है