संवाददाता, देवघर : नववर्ष से पहले छुट्टियों का दौरा शुरू हो चुका है. इसका असर बाबा मंदिर में देखा जा रहा है. रविवार को सुबह से लेकर शाम तक भीड़ इतनी अधिक रही, कि मंदिर व पुलिस प्रशासन को भीड़ नियंत्रण व भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने की व्यवस्था में पसीने छूट गये. अप्रत्याशित भीड़ के कारण आम से लेकर खास कतार में भक्तों को गर्भ गृह तक पहुंचने में काफी इंतजार करना पड़ा. आम कतार जहां क्यू कॉम्प्लेक्स से संचालित हो रही थी, तो दूसरी ओर कूपन वाली कतार बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन से निकलकर मंदिर परिसर तक पहुंच गयी थी. काफी भीड़ होने के कारण कई बार कूपन जारी करने की व्यवस्था को बंद तक करना पड़ा. बावजूद कूपन लेने वाले भक्तों की संख्या पांच हजार के पार पहुंच गयी. रविवार को कूपन मद से ही मंदिर को 10 लाख रुपये से अधिक की आमदनी हुई.
सुबह पांच बजे से शाम सात बजे तक जारी रहा जलार्पण
बाबा मंदिर आये भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने के लिए मंदिर प्रशासन को तय समय से तीन घंटे से भी अधिक समय तक जलार्पण की व्यवस्था को जारी रखना पड़ा. परंपरा के अनुसार मंदिर का पट सुबह चार बजे खुलने के बाद पारंपरिक दैनिक पूजा को संपन्न कर सुबह पांच बजे से आम भक्तों के लिए पट खोल दिया गया, जो शाम सात बजे तक जारी रहा. वहीं उसके बाद मंदिर की सफाई कर पुजारी द्वारा बाबा को कांचा जल अर्पित कर सवा सात बजे पट बंद किया गया. रविवार को मंदिर का पट 14 घंटे तक जलार्पण के लिए खुला रहा. उसके बाद करीब पौने आठ बजे शृंगार पूजा के लिए दोबारा पट खोला गया. मंदिर का पट बंद होने तक करीब 80 हजार भक्तों ने बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण किये, जिसमें कूपन लेने वालों की संख्या 5169 रही.हाइलाइट्स
– 14 घंटे तक खुला रहा पट– पट बंद होने तक 5169 लोगों ने कूपन लेकर किया जलार्पण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है