17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर का पट होने तक 80 हजार ने किया जलार्पण, 2000 हजार से अधिक लोगों ने कूपन लेकर की पूजा

बाबा मंदिर में अनुष्ठान संपन्न कराने के लिए इन दिनों श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुट रही है, बुधवार को जहां 80 हजार लोगों ने जलार्पण किया. वहीं 2000 लोगों ने कूपन लेकर पूजा-अर्चना की.

संवाददाता,देवघर . बाबा मंदिर में अनुष्ठान संपन्न कराने के लिए इन दिनों श्रद्धालुओं की काफी भीड़ हो रही है. दोपहर से लेकर शाम तक जलार्पण और पूजा के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है. आम कतार को क्यू कॉम्प्लेक्स तो कूपन वाले कतार को मंदिर परिसर से संचालित किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पट बंद होने तक बुधवार को 80 हजार के करीब भक्तों ने जलार्पण किया, जिसमें की दो हजार से अधिक भक्तों ने कूपन लेकर जलार्पण किया. बुधवार को मंदिर का पट खुलने के पूर्व ही सुबह करीब चार बजे पूरा ओवरब्रिज भक्तों से भर गया था. जैसे ही दैनिक पूजा संपन्न हुई वैसे ही सुबह के करीब पांच बजे से आम भक्तों के लिए बाबा का कपाट खोल दिया गया. वहीं सुबह सात बजे के बाद कूपन का काउंटर खुलते ही ही पूरा भीतरखंड स्थित कार्यालय से कूपन लेने वालों की कतार से भर गया. इस दौरान कई राज्यों के अलग-अलग पार्टियों के विधायकों व अन्य नेताओं के अलावा सुरक्षा अधिकारियों ने भी कूपन लेकर बाबा की पूजा कर मंगलकामना की. पट बंद होने तक कुल 2443 लोगों ने कूपन लेकर जलार्पण किया है.

कार्तिक मास में पूजा पाठ व धार्मिक अनुष्ठान का खासा महत्व

पुरोहितों का कहना है कि कार्तिक मास पूजा पाठ व धार्मिक अनुष्ठान के लिए खास माह माना गया है. इसलिए इस महीने में पूजा के लिए हर तीर्थ स्थलों में भक्तों की भीड़ होती है, यह भीड़ कार्तिक पूर्णिमा तक जारी रहने वाली है. हर दिन सुबह से लेकर दोपहर तक मंदिर में भक्तों की भीड़ देखने को मिलेगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें