Deoghar News : एसबीआइ सीएसपी से हथियार का भय दिखाकर 80 हजार रुपये व मोबाइल की लूट

देवीपुर थाना क्षेत्र के बुच्ची रेलवे गेट के समीप स्थित एसबीआइ सीएसपी से दो बदमाशों ने हथियार के बल पर 80 हजार रुपये सहित एक बैग व मोबाइल लूट लिये. घटना को अंजाम देकर दोनों बदमाश मधुपुर की तरफ भाग निकले.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:00 PM
an image

प्रभात खबर टोली, देवघर/देवीपुर : देवीपुर थाना क्षेत्र के बुच्ची रेलवे गेट के समीप स्थित एसबीआइ सीएसपी से दो बदमाशों ने हथियार के बल पर 80 हजार रुपये सहित एक बैग व मोबाइल लूट लिये. घटना को अंजाम देकर दोनों बदमाश मधुपुर की तरफ भाग निकले. इस संबंध में सीएसपी संचालक मधुपुर थाना क्षेत्र के बदिया निवासी संतोष मंडल ने देवीपुर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. संतोष ने बताया कि मधुपुर-देवघर मार्ग पर बुच्ची रेलवे गेट के सामने वह एसबीआइ सीएसपी चलाता है. शुक्रवार को 11 बजे दो अज्ञात बदमाश उसके सीएसपी में अचानक आये और वहां पूर्व से मौजूद दोनों ग्राहकों को उनलोगों ने हथियार के बल पर कब्जे में कर लिया. इसके बाद दराज में रखे करीब 80 हजार रुपये को सीएसपी में रखे एक बैग में भरा व उसकी मोबाइल भी वे लोग लूटकर निकल गये. घटना को अंजाम देने के पूर्व उनलोगों ने अपनी बाइक साइड में ही खड़ी कर रखी थी. सीएसपी से निकलकर दोनों बदमाश बाइक पर बैठे व तेज गति में मधुपुर के रास्ते भाग निकले. मामले में देवीपुर थाना प्रभारी से सीएसपी संचालक संतोष ने कार्रवाई की मांग करते हुए लूटे गये रुपये व मोबाइल बरामद करने का आग्रह किया है. समाचार लिखे जाने तक देवीपुर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हाइलाइट्स देवीपुर थाना क्षेत्र के बुच्ची रेलवे गेट के समीप हुई घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version