वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बेलाबगान निवासी एक दुकानदार से 80 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी. इस संबंध उन्होंने गुरुवार को साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जेरॉक्स की दुकान चलाने वाले रवि कुमार सिंह ने पुलिस को दी गयी शिकायत में बताया है कि उसने ड्राइ फ्रूट्स खरीदने के लिए ऑनलाइन आर्डर किया. इसके बाद समय पर उसे कूरियर वाले ने ड्राइ फ्रूट्स की डिलीवरी नहीं दी. इसके बाद उसे गूगल सर्च इंजन पर उसने ट्रैक कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया. ट्रैक करने के कुछ ही देर बाद उसे एक अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर मनी रिक्वेस्ट भेजते हुए कहा कि इसे एक्सेप्ट करते ही उसका सामान शीघ्र डिलीवरी हो जायेगा. मनी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते ही रवि के एकाउंट से 80 हजार रुपये अलग-अलग तीन एकाउंट में ट्रांसफर हो गये. जानकारी के मुताबिक, रवि के बंधन बैंक व आइडीबीआई बैंक एकाउंट से तीन बार में क्रमश: 75000, 2000 व 3000 रुपये ट्रांसफर कर लिये गये. मामले में साइबर थाने में शिकायत देकर रवि ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ठगी की गयी रकम वापस दिलाने का आग्रह किया है. जानकारी के मुताबिक, रवि का कचहरी परिसर में जेरॉक्स दुकान है. उसके एक परिचित डीएसपी रैंक के अधिकारी ने भी कॉल कर मामले में साइबर थाने से कार्रवाई का आग्रह किया है. हाइलाइट्स -नगर थाना क्षेत्र के बेलाबगान निवासी जेरॉक्स दुकानदार ने साइबर थाने में दिया शिकायत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है