एयरपोर्ट के विस्थापितों के लिए नैयाडीह में बनेगा बहुमंजिला भवन

देवघर : देवघर एयरपोर्ट के विस्थापितों को नैयाडीह में पुनर्वासित किया जायेगा. नैयाडीह मौजा में पुनर्वास स्थल का चयन किया जा चुका है. इस जगह विस्थापितों के लिए बहुमंजिला भवन बनेगा. इस भवन में करीब 500 कमरे होंगे. भू-अर्जन विभाग के प्रस्ताव को नागर विमानन व आयुक्त से स्वीकृति मिल गयी है. पुनर्वास स्थल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 8:35 AM

देवघर : देवघर एयरपोर्ट के विस्थापितों को नैयाडीह में पुनर्वासित किया जायेगा. नैयाडीह मौजा में पुनर्वास स्थल का चयन किया जा चुका है. इस जगह विस्थापितों के लिए बहुमंजिला भवन बनेगा.

इस भवन में करीब 500 कमरे होंगे. भू-अर्जन विभाग के प्रस्ताव को नागर विमानन व आयुक्त से स्वीकृति मिल गयी है. पुनर्वास स्थल पर भवन, स्कूल, खेल मैदान, तालाब, कुआं व स्वास्थ्य केंद्र समेत कई सुविधा रहेगी. नैयाडीह मौजा में करीब 20 एकड़ में पुनर्वासित करने की योजना है.

इस नीति के तहत भवन निर्माण विभाग 55 करोड़ रुपये का बहुमंजिला भवन बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार कर लिया है. भवन निर्माण विभाग ने इसका प्राक्कलन भू-अर्जन विभाग को मुहैया करा दी है. इस बहुमंजिले भवन में करीब 500 की आबादी रह सकते हैं. भवन बनकर तैयार होने के बाद विस्थापितों को शिफ्ट कराने के प्रति विस्थापित को 6.36 लाख रुपये दिये जायेंगे. इस राशि में शिफ्ट कराने का किराया व विस्थपितों को 200 दिनों की मजदूरों दर शामिल है.

इस नीति में जो विस्थापित परिवार पुनर्वास स्थल पर नहीं रहने को इच्छुक हैं, उन्हें बदले में राशि भी भुगतान कर दी जायेगी. इधर कुछ विस्थापितों ने दुधनियां व जमुनियांटांड़ में पुनर्वास करने की मांग की है, इस पर भू-अर्जन विभाग ने नागर विमानन विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version