झारखंड बंद पूरी तरह रहा विफल: कृषि मंत्री
पालोजोरी : कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने स्थायनीय नीति के खिलाफ विपक्षी पार्टियों द्वारा बुलाये गये झारखंड बंद को पूरी तरह से विफल बताया है. उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी सरकार ने 15 सालों तक स्थानीय नीति नहीं बनाई थी. स्थानीय नीति बना कर पिछली सरकारों ने इस मुद्दे को महज चुनावी मुद्दा […]
पालोजोरी : कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने स्थायनीय नीति के खिलाफ विपक्षी पार्टियों द्वारा बुलाये गये झारखंड बंद को पूरी तरह से विफल बताया है. उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी सरकार ने 15 सालों तक स्थानीय नीति नहीं बनाई थी.
स्थानीय नीति बना कर पिछली सरकारों ने इस मुद्दे को महज चुनावी मुद्दा बना रखा था. रघुवर दास की सरकार ने इसकी घोषणा कर विपक्षियों के एक राजनीतिक मुद्दे को ही खत्म कर दिया है. ऐसे में विपक्षी पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए स्थानीय नीति को मुद्दा बना कर इस तरह का कदम उठा रही है. उन्होंने सरकार द्वारा घोषित स्थानीय नीति को आम जनता व यहां रहने वाले लोगों के लिए हितकर बताया. कहा कि इस नीति से यहां के लोगों के अच्छा ही होगा.