पालोजोरी में तनाव 200 जवान तैनात

कस्तूरबा विद्यालय में छात्रा की खुदकुशी के प्रयास का मामला पालोजोरी/देवघर : स्कूल परिसर में घुसकर चार युवकों द्वारा अभद्र व्यवहार व छेड़खानी किये जाने से हतप्रभ होकर पालोजोरी के केजीएवी में पढ़ रही एक छात्रा ने शनिवार को खुद अपनी जान लेने का प्रयास किया. स्कूल की बारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही युवती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 8:37 AM
कस्तूरबा विद्यालय में छात्रा की खुदकुशी के प्रयास का मामला
पालोजोरी/देवघर : स्कूल परिसर में घुसकर चार युवकों द्वारा अभद्र व्यवहार व छेड़खानी किये जाने से हतप्रभ होकर पालोजोरी के केजीएवी में पढ़ रही एक छात्रा ने शनिवार को खुद अपनी जान लेने का प्रयास किया.
स्कूल की बारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही युवती ने पहले अपने हाथ की नस काट ली और इसके बाद दुपट्टे से फांसी पर लटकने की कोशिश की. पीड़ित छात्रा का स्थानीय डॉक्टरों से इलाज करवाया गया. लेकिन छात्रा की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर स्थित मेधा सेवा सदन अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां छात्रा आइसीयू में भरती है.
देर रात तक छात्रा की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. दूसरी ओर पालोजोरी स्थित स्कूल परिसर के आसपास भारी तनाव की स्थिति है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वहां एसपी ए विजयालक्ष्मी व एसडीपीओ के नेतृत्व में करीब 200 पुलिस जवान तैनात किये गये हैं. छात्रा के चाचा ने एसपी को लिखित शिकायत दी है, जिसमें चार युवकों द्वारा उसकी भतीजी के साथ छेड़खानी किये जाने की बात कही गयी है.