कोलियरी के 26 कर्मचारियों का किया गया स्थानांतरण, चितरा कोलियरी में बड़े पैमाने पर फेरबदल

चितरा: चितरा कोलियरी प्रबंधन ने रविवार को 16 पत्रांक संख्या ईसीएल/एसपीएम/1-37/189 के तहत चितरा कोलियरी के 26 कर्मचारियों काे इधर से उधर किया है. के बी झा क्लर्क को डिस्पेंसरी से सेल्स विभाग, मनोज कुमार भोक्ता को मेन वर्कशॉप से चितरा ए वेब्रीज, संदीप कुमार राय को डीजल डिस्पेंशिंग यूनिट से सेल्स विभाग, धर्मेन्द्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 8:48 AM
चितरा: चितरा कोलियरी प्रबंधन ने रविवार को 16 पत्रांक संख्या ईसीएल/एसपीएम/1-37/189 के तहत चितरा कोलियरी के 26 कर्मचारियों काे इधर से उधर किया है. के बी झा क्लर्क को डिस्पेंसरी से सेल्स विभाग, मनोज कुमार भोक्ता को मेन वर्कशॉप से चितरा ए वेब्रीज, संदीप कुमार राय को डीजल डिस्पेंशिंग यूनिट से सेल्स विभाग, धर्मेन्द्र कुमार राय को अटेंडेन्स क्लर्क गिरजा से गिरजा लोडिंग ए, श्याम सुन्दर महतो को गिरजा से डीजल डिस्पेंसिंग यूनिट, स्नेह रंजन सोनू को वे बिलिंग सेक्शन से चितरा ए वेब्रिज, महेश प्रसाद सिंह अटेनडेंस क्लर्क गिरजा से चितरा ए लोडिंग, संजय कुमार सिंह को ऑफिस एकाउंट सेक्सन से चितरा ए लोडिंग, संजय कुमार को टीडीक्यू से सेल्स विभाग, अशोक प्रसाद चौधरी, विक्रय अधीक्षक सेल्स से रेलवे साईडिंग रेल डिस्पैच, राजेश कुमार राय को ईपी फीटर सेल्स से मेन वर्कशॉप स्टेट्स, अशोक कुमार सिंह को सुपरवाइजर सेल्स से पीएफ सेक्शन, बलराम प्रसाद भोक्ता, को अटेनडेंस क्लर्क गिरजा से गिरजा, शिव चरण टुडू क्लर्क गिरजा से मेन वर्कशॉप एटेनडेंस क्लर्क, संदीप कुमार क्लर्क लिव सेक्सन से एम एम डिपार्ट, पवन कुमार लोडिंग क्लर्क को गिरजा से चितरा बी लोडिंग प्वाईंट, निरंतर राम मिश्रा को चितरा ए वेब्रिज से चितरा बी खून लोडिंग प्वाईंट भेजा गया है.

वहीं राजकुमार चौधरी को चितरा ए वे ब्रिज से चितरा बी लोडिंग प्वाईंट, उदय कुमार सिंह को एम एम डिपार्ट से वे बिलिंग सेक्सन एवं धनंजय भोक्ता जेनरल मजदूर को चितरा बी लोडिंग प्वाईंट से ऑफिस स्टेट्स में स्थानांतरण किया गया है.

वहीं दूसरी ओर दिनांक 14 मई 16 पत्रांक संख्या ईसीएल/एसपीएम/जीएम/1-37/190 के अनुसार दिलीप कुमार शर्मा ईपी मजदूर को डोमेस्टिक कोल डस्ट्रिीब्यूशन से सेल्स विभाग, सिंधू प्रसाद सिंह को सेल्स विभाग, झारीलाल महतो ई पी मजदूर गिरजा से डोमेस्टिक कोल ईसू, शेलेन्द्र कुमार भोक्ता ऑफिस से सेल्स विभाग एवं सुनील कुमार सिन्हा, ईपी मजदूर गिरजा से डेली मॉरनिंग रिपोर्ट में स्थानांतरित किया गया है. इस स्थानांतरण से चितरा कोलियरी के कर्मचारी सकते में हैं.

वहीं दूसरी इस संबंध में एटक नेता पशुपति कोल ने कहा कि संवेदनशील पद पर एसटी, एस सी के आरक्षण को ताक पर रखकर किया गया है. इससे एस टी एस सी कर्मचारियों में आक्रोश देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोलियरी महाप्रबंधक को लिखित शिकायत की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version