रद्द होगा भूखंड आवंटन 15 दिनों का अल्टीमेटम

देवघरL बोकारो औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार(बियाडा) व पटना औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार(पियाडा) द्वारा वर्षों से बंद/जर्जर इकाईयों एवं रिक्त भूखंडों के पूर्व आवंटन को रद्द करने की कार्रवाई एसपियाडा करेगी. इसके लिए एसपियाडा ने सख्त रूख अपनाया है. एसपियाडा के सचिव ने विज्ञापन जारी कर इससे जुड़े सभी सरकारी व गैर सरकारी बैंक, वित्तीय संस्थान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 8:48 AM
देवघरL बोकारो औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार(बियाडा) व पटना औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार(पियाडा) द्वारा वर्षों से बंद/जर्जर इकाईयों एवं रिक्त भूखंडों के पूर्व आवंटन को रद्द करने की कार्रवाई एसपियाडा करेगी. इसके लिए एसपियाडा ने सख्त रूख अपनाया है.

एसपियाडा के सचिव ने विज्ञापन जारी कर इससे जुड़े सभी सरकारी व गैर सरकारी बैंक, वित्तीय संस्थान, बीएसएफसी तथा भू-आवंटी को सूचना दी है. इन संस्थानों को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है.

कहा गया है कि उपरोक्त वित्तीय संस्थानों/अन्य वित्तीय संस्थानों/भूखंड आवंटी अखबार में इस सूचना के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के अंदर एसपियाडा कार्यालय को मॉरगेज संबंधी जानकारी पत्र/ई-मेल/अन्य माध्यम से आवश्यक रूप से उपलब्ध करायें. ससमय जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर समझा जायेगा कि एसपियाडा के क्षेत्राधिकार अंतर्गत वर्षों से बंद/जर्जर कारखाने या इकाई या खाली पड़े भू-खंड मॉरगेज से संबंधित नहीं है एवं एसपियाडा उक्त भूखंडों का उपयोग या अावंटन करने के लिए स्वतंत्र होगा.

Next Article

Exit mobile version