झांसा देकर महिला का बदला एटीएम कार्ड, उड़ाये 3.33 लाख

देवघर: नगर थानांतर्गत उमापति बनर्जी रोड निवासी अबजा रानी देवी को समीप के एसबीआइ एटीएम काउंटर में अज्ञात व्यक्ति ने झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया और 3,33,143 रुपया उड़ा लिया. इस संबंध में उक्त महिला द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गयी है़. जिक्र है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 8:49 AM
देवघर: नगर थानांतर्गत उमापति बनर्जी रोड निवासी अबजा रानी देवी को समीप के एसबीआइ एटीएम काउंटर में अज्ञात व्यक्ति ने झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया और 3,33,143 रुपया उड़ा लिया. इस संबंध में उक्त महिला द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गयी है़.

जिक्र है कि बगल के उक्त एटीएम सेंटर में वह 12 मई की शाम में करीब साढ़े पांच बजे रुपया निकासी करने गयी थी़ तकनीकी खराबी के कारण वहां रुपया निकासी नहीं कर सकी़ उक्त एटीएम सेंटर में वृद्ध की मदद करने के लिए किसी सिक्योरिटी गार्ड की भी व्यवस्था नहीं है. इसी का फायदा उठाते हुए उस वक्त एक अज्ञात युवक आया और उन्हें झांसा देकर दूसरा एटीएम कार्ड थमाते हुए बदल लिया़ उस वक्त यह भनक नहीं लग सकी कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. इस दौरान उनके मोबाइल पर काफी संदेश भी आया, जिस पर उनकी नजर 14 मई को पड़ी तब पता चला कि उनके एटीएम कार्ड से 3,33,143 रुपये की अवैध निकासी व अवैध तरीके से खरीदारी कर ली गयी है़ इसका भी विस्तृत ब्योरा उनके द्वारा दिया गया है.

एटीएम बदलने के बाद आरोपित ने उसी शाम मंदिर मोड़ के एटीएम से दो बार में 40 हजार रुपये की निकासी की और अलग-अलग प्रतिष्ठानों से चार बार में 43,890 रुपये की अवैध खरीदारी कर ली. फिर दूसरे दिन जीटी रोड गिरिडीह के एक एटीएम काउंटर व धनबाद के एक एटीएम काउंटर से तीन बार में 50 हजार रुपये की निकासी की थी.

दो अलग-अलग प्रतिष्ठानों से उस दिन 49,195 रुपये की खरीदारी भी की गयी. पुन: 14 मई को उसने दो बार में एटीएम से 40 हजार रुपये की निकासी की गयी. वहीं तीन जगह से 30,058 रुपये की ऑनलाइन खरीदारी की गयी थी. उसी दिन पटना के एक संस्थान से 50 हजार रुपये की खरीदारी करने के बाद अमिताभ कुमार के बैंक खाता संख्या 0000035708605164 में दो बार में 30 हजार रुपया ट्रांसफर भी कर लिया था. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. उक्त मामले में पुलिस पहले उमापति बनर्जी रोड स्थित उक्त एसबीआइ एटीएम काउंटर का उस दिन का फुटेज खंगालेगी, ताकि आरोपित के बारे में कुछ सुराग मिल सके.

Next Article

Exit mobile version