करौं में दाल-भात केंद्र बंद चयन की प्रक्रिया जारी

देवघर. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र का लाभ जिले के करौं प्रखंडवासियों को नहीं मिल पा रहा है. दरअसल, केंद्र में ग्राहकों की कम उपस्थिति होने के कारण स्वयं सेवी सहायता को केंद्र का संचालन करना घाटे का सौदा साबित हो रहा है. इस कारण कई संस्थाअों ने पूर्व में ही संचालन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 7:47 AM
देवघर. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र का लाभ जिले के करौं प्रखंडवासियों को नहीं मिल पा रहा है. दरअसल, केंद्र में ग्राहकों की कम उपस्थिति होने के कारण स्वयं सेवी सहायता को केंद्र का संचालन करना घाटे का सौदा साबित हो रहा है.

इस कारण कई संस्थाअों ने पूर्व में ही संचालन की जिम्मेवारी से खुद को अलग कर लिया है. इस बात को ध्यान में रखते हुए आपूर्ति विभाग की अोर से चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए कई दफा करौं प्रखंड के लिए आवेदन मांगी गयी. मगर दो साल गुजर जाने के बाद भी केंद्र संचालन के लिए कोई भी संस्था रूचि नहीं दिखा रही है.

इससे आपूर्ति विभाग की परेशानी खड़ी हो गयी है. उल्लेखनीय है कि, सरकारी दस्तावेज पर देवघर जिले में 14 केंद्र संचालित हो रहे हैं. इसके लिए सरकार की आपूर्ति विभाग की अोर से सभी केंद्रों के लिए खाद्यान्न का आवंटन किया जाता है. मगर एक केंद्र के बंद रहने से उसका अनाज विभाग के पास शेष रह जाता है.

Next Article

Exit mobile version