ग्रामीणों ने की निजी कर्मियों को हटाने की मांग, दिया आवेदन

जसीडीह : जसीडीह ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को समुचित बिजली आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों ने डीसी को अवगत कराया. ग्रामीण कैलाश कुमार दास,गौरी शंकर कुमार, राजेश दास, सुरेद्र कुमार, रोहित कुमार दास, शंभु कुमार, रिंकी देवी, सुमित्रा देवी, कमली देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में हल्की बारिश या हवा होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 7:48 AM
जसीडीह : जसीडीह ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को समुचित बिजली आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों ने डीसी को अवगत कराया. ग्रामीण कैलाश कुमार दास,गौरी शंकर कुमार, राजेश दास, सुरेद्र कुमार, रोहित कुमार दास, शंभु कुमार, रिंकी देवी, सुमित्रा देवी, कमली देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में हल्की बारिश या हवा होने के बाद विधुत विभाग के निजी कर्मियों के द्वारा दर्दमारा फीडर के कई गांवों कालीपुर, सगदाहा, गोपालपुर, बसमनडीह, देवपुर, चमारीडीह, हरीपुर, सिंहवा समेत कई अन्य गांवों की बिजली आपूर्ति काट दी जाती है.

इससे ग्रामीणों का काफी परेशानी का समाना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि कर्मी से पूछे जाने पर बहाना बना देते है. कहा कि इस मनमाने रवैये को लेकर विभाग को भी कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. दिये गये आवेदन में नीजि कर्मी को हटाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version