ऑनलाइन रिचार्ज के नाम पर ठगी, थाने में शिकायत

देवघर: ऑनलाइन रिचार्ज व्यवसाय के नाम पर स्थानीय कई व्यवसायियों से ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बाबू नरौने सहित अन्य व्यवसायियों द्वारा आरोपित के खिलाफ लिखित शिकायत थाने में दी गयी है. आरोपित के पिता झारखंड पुलिस में एएसआइ हैं. वहीं उसका एक संबंधी भी स्थानीय पुलिस कार्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 7:51 AM
देवघर: ऑनलाइन रिचार्ज व्यवसाय के नाम पर स्थानीय कई व्यवसायियों से ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बाबू नरौने सहित अन्य व्यवसायियों द्वारा आरोपित के खिलाफ लिखित शिकायत थाने में दी गयी है. आरोपित के पिता झारखंड पुलिस में एएसआइ हैं. वहीं उसका एक संबंधी भी स्थानीय पुलिस कार्यालय में लिपिक है.

शिकायत में आरोपित द्वारा बाबू नरौने से 74055 रुपये, धर्मनाथ तिवारी से 38304 रुपये, शंभू गुप्ता से 82318 रुपये ठगने का आरोप है.

आरोप है कि इसके अलावा एक व्यवसायी शंभू गुप्ता द्वारा ट्रांसफर किये गये 48009 रुपये भी धोखे से आरोपित ने उड़ा लिये. अब आरोपित के मोबाइल नंबर पर उपरोक्त लोगों द्वारा संपर्क किये जाने पर वह बार-बार फोन काट दे रहा है. सभी व्यवसायियों ने थाना प्रभारी से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version