11 दिन बाद भी राहुल हत्याकांड का खुलासा नहीं

जसीडीह: जसीडीह के मानिकपुर निवासी छात्र राहुल शर्मा की हत्या के 11 दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारे पुलिस से अबतक बाहर हैं. ऐसे में परिजनों को पुलिस पर से भरोसा उठने लगा है तथा न्याय मिलने की आस डगमगाने लगी है. ज्ञात हो कि दो जनवरी को राहुल शर्मा की सिर कटी लाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2014 9:55 AM

जसीडीह: जसीडीह के मानिकपुर निवासी छात्र राहुल शर्मा की हत्या के 11 दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारे पुलिस से अबतक बाहर हैं. ऐसे में परिजनों को पुलिस पर से भरोसा उठने लगा है तथा न्याय मिलने की आस डगमगाने लगी है. ज्ञात हो कि दो जनवरी को राहुल शर्मा की सिर कटी लाश मानिकपुर गांव के पांडे बहियार स्थित कच्च कुआं में तथा जला हुआ उसका सर पांडेय तालाब के आउटलेट(पानी निकासी स्थल) में मिला था.

घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, पुलिस निरीक्षक राममनोहर शर्मा, थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने कहा था कि जल्द ही मामले का भंडाफोड़ किया जायेगा. घटना को लेकर एसपी प्रभात कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को कार्रवाई कर जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था.

इसके बाद पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की तथा महिला सहित अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की. इसके 11 दिन बाद भी न तो हत्या का उद्भेदन हुआ और न ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में आये. मामले में पिता बीरवल शर्मा के बयान पर जसीडीह थाना कांड संख्या- 1/2014 दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version