दुमका अभिलेखागार के दस्तावेजों से मिलान
देवघर: देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड की जांच में सीबीआइ हर ¨बदुओं पर नजर बनाये रखी है. हाइकोर्ट को दिये जवाब के अनुसार सीबीआइ जल्द देवघर भूमि घोटाले की जांच पूरी कर देगी. इन दिनों देवघर अभिलेखागार से चोरी गयी जमीन के दस्तावेजों का मिलान सीबीआइ मूल दस्तावेजों से करने में जुटी […]
देवघर: देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड की जांच में सीबीआइ हर ¨बदुओं पर नजर बनाये रखी है. हाइकोर्ट को दिये जवाब के अनुसार सीबीआइ जल्द देवघर भूमि घोटाले की जांच पूरी कर देगी. इन दिनों देवघर अभिलेखागार से चोरी गयी जमीन के दस्तावेजों का मिलान सीबीआइ मूल दस्तावेजों से करने में जुटी है. सूत्रों के अनुसार जमीन के दस्तावेजों का मिलान के लिए सीबीआइ दुमका अभिलेखागार के दस्तावेजों को मंगवा रही है.
चूंकि देवघर अभिलेखागार से दुमका रजिस्ट्री ऑफिस के मंगवाये गये जमीन के दस्तावेज भी चोरी हुई थी और दुमका रजिस्ट्री ऑफिस के दस्तावेज का मूल कागजात दुमका अभिलेखागार में है. सीबीआइ दुमका अभिलेखागार के दस्तावेजों से रजिस्ट्री ऑफिस के ही दस्तावेजों से मिलान करेगी. इससे सीबीआइ को जमीन के दस्तावेजों में हुई छेड़छाड़ का पता लग पायेगी.
इसमें स्पष्ट हो पायेगा कि दस्तावेज में नाम व जमीन के नेचर पर कहां फेरबदल किया गया है. दस्तावेजों में जमीन का डीड, इंडेक्स, परचा आदि मंगवाये जायेंगे. बताया जाता है कि जमीन का डीड व परचा से जमीन के मूल मालिक व नेचर का खुलासा होगा. दुमका अभिलेखागार से मगवाये जाने वालों दस्तावेजों में 1932 से पहले के भी दस्तावेज शामिल हो सकते हैं. मूल कागजात से मिलान के लिए पिछले दिनों सीबीआइ ने देवघर रजिस्ट्री ऑफिस से भी कई दस्तावेज मंगवाये थे. कुल मिलाकर देवघर भूमि घोटाले की पूरी जांच का केंद्र ¨बदु इन दिनों सीबीआइ ने अभिलेखागार को ही बनाया है.