मानव तस्कर होने का शक: युवक को मार कर पेड़ से टांग दिया

महेशपुर (पाकुड़): महेशपुर थाना क्षेत्र के अमलागाछी गांव में राजू ठाकुर (30) की आदिवासियों ने मानव तस्कर होने के शक में हत्या कर दी. शव को पेड़ से लटका दिया. घटना 10 जनवरी की है. पुलिस को घटना की जानकारी तब मिली, जब राजू की कथित पत्नी अमलागाछी निवासी शुक्रमुनी पहाड़िन ने 11 जनवरी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2014 9:56 AM

महेशपुर (पाकुड़): महेशपुर थाना क्षेत्र के अमलागाछी गांव में राजू ठाकुर (30) की आदिवासियों ने मानव तस्कर होने के शक में हत्या कर दी. शव को पेड़ से लटका दिया. घटना 10 जनवरी की है.

पुलिस को घटना की जानकारी तब मिली, जब राजू की कथित पत्नी अमलागाछी निवासी शुक्रमुनी पहाड़िन ने 11 जनवरी को घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराया. राजू उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला स्थित समेरा गांव का रहनेवाला था. घटना को लेकर पाकुड़ एसपी रिचर्ड लकड़ा ने सोमवार को लोगों से थाने में घंटों पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि राजू व शुक्रमनी गांव की किसी लड़की की शादी यूपी में कराने के लिए किसी परिवार के संपर्क में थे या नहीं.

शरीर पर चोट के निशान नहीं : शुक्रमुनी पहाड़िन ने एसपी को बताया : राजू ठाकुर उसके साथ सात जनवरी को गांव आया था. 10 जनवरी को वह राजू के साथ शहरग्राम हटिया गयी थी.

वहां से लौटने के बाद मुङो खाना बनाने को कह घर से निकल गया. इसके बाद वह नहीं लौटा. दूसरे दिन उसका शव पेड़ से लटका पाया गया. मामले की जांच कर रहे एसआइ केके तिवारी के अनुसार, करीब छह साल पहले शुक्रमुनी की शादी राजू ठाकुर से हुई थी. इसके बाद शुक्रमुनी उसके साथ गोंडा चली गयी. पुलिस ने बताया कि यह हत्या का मामला है. एक मफलर के सहारे शव को पेड़ से लटका पाया गया. हालांकि, राजू के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे.

Next Article

Exit mobile version