गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में दो साल में पूरा होगा काम
देवघर, गोड्डा व दुमका के लिए निकला है टेंडर
सभी सांसद बनाये गये हैं इस योजना के अध्यक्ष
देवघर : आजादी के 69 वर्ष के बाद भी हर घर पानी-हर घर बिजली-गांव-गांव फैले खुशहाली बस नारा था. लेकिन मौजूदा केंद्र व राज्य सरकार ने 2018 तक इस नारे को हकीकत में बदलने का फैसला किया है. इसके तहत अब गांवों में निर्बाध बिजली मिलेगी. केंद्र सरकार ने इसे मूर्त रूप देने के लिए दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना की शुरुआत की है. इसी योजना के तहत गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में 170 करोड़ का टेंडर निकल गया है. दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना से देवघर, गोड्डा व दुमका के क्षेत्र में टेंडर क्लीयरेंस होते ही काम शुरू होगा. दो वर्ष के अंदर यह काम पूरा हो कर लिया जाना है.
योजना का तहत एक इलाके में एक फेज ही बिजली नहीं रहेगी. यदि किसी कारणवश बिजली चली जायेगी तो वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरे फेज से बिजली निर्बाध रूप से मिलती रहेगी. इस योजना में एक नहीं तीन-तीन फेज में बिजली की व्यवस्था होगी. योजना में कई फीडर अपग्रेड होंगे, हर एक फीडर या सब स्टेशन एक दूसरे से कनेक्ट होगा. इसके अलावा ग्रामीण इलाके में विद्युतीकरण का काम भी तेजी से होगा ताकि इस योजना को धरातल पर जल्द से जल्द उतारा जा सके. ज्ञात हो कि दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के कार्यों के क्रियान्वयन के लिए सांसद को इसका अध्यक्ष बनाया गया है. ताकि इसकी प्रोपर मॉनिटरिंग होती रहे और समय पर काम पूरा हो.