भाजपा व राजद के बीच शह और मात का खेल
गोड्डा उपचुनाव. इस बार ऊंट किस करवट बैठेगा? आज गोड्डा विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट आयेगा. चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गयी है. लेकिन सबकुछ मतदाताओं पर ही है. किसकी किस्मत में जीत का सेहरा बांधा है. यह अगले कुछ घंटे में साफ हो जायेगा. देवघर : गोड्डा विधानसभा उपचुनाव का परिणाम गुरुवार […]
गोड्डा उपचुनाव. इस बार ऊंट किस करवट बैठेगा?
आज गोड्डा विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट आयेगा. चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गयी है. लेकिन सबकुछ मतदाताओं पर ही है. किसकी किस्मत में जीत का सेहरा बांधा है. यह अगले कुछ घंटे में साफ हो जायेगा.
देवघर : गोड्डा विधानसभा उपचुनाव का परिणाम गुरुवार को आयेगा. हर बार की तरह सभी प्रत्याशी अभी जीत के प्रति अाशान्वित हैं. लेकिन जो पिछला ट्रैक रिकार्ड रहा है. उसको देखा जाये तो गोड्डा सीट पर सीधे तौर से भाजपा और राजद के बीच कड़ी टक्कर होती रही है. इस बार भी जो चुनावी परिदृश्य बना है, महागंठबंधन बनाम सत्ताधारी दल भाजपा के बीच झामुमो जीत हार में अहम रोल अदा करने वाला है
. इसलिए इस बार ऊंट किस करवट बैठेगा, इसका खुलासा होने में कुछ घंटे ही शेष हैं. 1995 के चुनाव में पांचवें नंबर पर थी भाजपा: 1995 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का बहुत ही खराब परफारमेंस था. पार्टी इस चुनाव में पांचवें नंबर पर थी. इस बार के चुनाव में कांग्रेस से रजनीश आनंद जीते थे. जबकि जनता दल से रघुनंदन मंडल ने चुनाव लड़ा और दूसने नंबर पर रहे. 1995 में भाजपा ने मनोहर टेकरीवाल को लड़ाया था.
इस चुनाव में भाजपा को महज 8309 वोट ही मिला था. अब तक का सबसे खराब वोट प्रतिशत था. लेकिन उसके बाद के सभी चुनाव में भाजपा ने वोट बैंक को ठीक किया और प्रतिशत लगातार बढ़ता चला गया.
पिछले चार चुनावों में भाजपा व राजद के बीच हुई है सीधी टक्कर
1977 से 2014 तक गोड्डा के विधायक
1977
लखन महतो -जेएनपी : जीते
हेमंत कु झा -निर्दलीय : हारे
1980
हेमंत कु झा -कांग्रेस : जीते
सम्राट मंडल -झामुमो : हारे
1985
सम्राट मंडल – झामुमो : जीते
हेमंत झा -कांग्रेस : हारे
1990
सम्राट मंडल – झामुमो : जीते
रजनीश आनंद-जेडी : हारे
1995
रजनीश आनंद-कांग्रेस : जीते
रघुनंदन मंडल-जेडी : हारे
2000
संजय यादव – राजद : जीते
दुखमोचन चौधरी- भाजपा : हारे
2005
मनोहर टेकरीवाल-भाजपा : जीते
संजय प्रसाद यादव -राजद : हारे
2009
संजय यादव – राजद : जीते
रघुनंदन मंडल- भाजपा : हारे
2014
रघुनंदन मंडल- भाजपा : जीते
संजय प्र यादव- राजद : हारे