देवघर : आइएससी की परीक्षा में डिस्ट्रिक्ट सेकेंड टॉपर हर्ष राज सिविल इंजीनियर बनना चाहते हैं. देवघर कॉलेज देवघर के छात्र हर्ष राज ने परीक्षा में कुल 410 अंक हासिल किया है. हर्ष ने बताया कि सिविल इंजीनियर के क्षेत्र में जाने का सपना काफी पहले से ही देख रहा हूं. इसमें मेरे माता-पिता का पूरा सहयोग मिल रहा है.
मां चित्रा देवी गृहिणी और पिता प्रमोद प्रसाद सिंह घाेरमारा ट्रेनिंग कॉलेज में लेक्चरर हैं. 10वीं की परीक्षा देवघर नेशनल स्कूल से वर्ष 2014 में 10 सीजीपीए से उत्तीर्ण किया था. हर्ष ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि कभी भी घबराना नहीं चाहिए. संकल्प के साथ हमेशा आगे बढ़ते रहें. जीवन में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी.