सीए बनने की चाहत है इंटर कॉमर्स जिला सेकेंड टॉपर को
पिता पारसनाथ केसरी व्यवसायी व मां लीला देवी गृहिणी हैं देवघर : एएस कॉलेज के छात्र विवेक कुमार केसरी ने झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट कॉमर्स की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. विवेक का लक्ष्य कुशल चाटर्ड एकाउंटेंट बनना है. आइकॉम की परीक्षा में विवेक ने कुल 400 अंक हासिल […]
पिता पारसनाथ केसरी व्यवसायी व मां लीला देवी गृहिणी हैं
देवघर : एएस कॉलेज के छात्र विवेक कुमार केसरी ने झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट कॉमर्स की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. विवेक का लक्ष्य कुशल चाटर्ड एकाउंटेंट बनना है. आइकॉम की परीक्षा में विवेक ने कुल 400 अंक हासिल किया है. इंगलिश विषय में 78 अंक, एकाउंट में 83 अंक, बीएसटी में 69 अंक, इकोनॉमिक्स में 80 अंक एवं बीएमटी विषय में 90 अंक हासिल किया है. पिता पारसनाथ केसरी व्यवसायी एवं मां लीला देवी गृहिणी हैं. मां सहित कोचिंग सेंटर के शिक्षक विवेक के प्रेरणा स्रोत हैं. विवेक ने कहा कि रिजल्ट से काफी गुड फिल कर रहा हूं. माता-पिता का नाम रोशन करना चाहता हूं.
मैट्रिक की परीक्षा वर्ष 2014 में दीनबंधु हाइस्कूल से 80.6 फीसदी अंक से उत्तीर्ण करने वाले विवेक कहते हैं कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है. पढ़ाई ठीक से करना चाहिए, तभी जीवन में सफलता प्राप्त होगी.