पागल बाबा स्कूल की जांच करने पहुंची जैक की टीम

विद्यालय प्रबंधन ने इंटर स्तर पर पढ़ाई के लिए मांगी है जैक से अनुमति जैक की गठित टीम ने की विद्यालय की जांच परिषद के वरीय अधिकारी को सौंपी जायेगी रिपोर्ट जसीडीह : झारखंड अद्यिविद्य परीक्षा परिषद रांची की गठित टीम ने शनिवार को श्री लीलानंद पागल बाबा विद्यापीठ का निरीक्षण किया. विद्यालय प्रबंधन द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2016 8:46 AM
विद्यालय प्रबंधन ने इंटर स्तर पर पढ़ाई के लिए मांगी है जैक से अनुमति
जैक की गठित टीम ने की विद्यालय की जांच
परिषद के वरीय अधिकारी को सौंपी जायेगी रिपोर्ट
जसीडीह : झारखंड अद्यिविद्य परीक्षा परिषद रांची की गठित टीम ने शनिवार को श्री लीलानंद पागल बाबा विद्यापीठ का निरीक्षण किया. विद्यालय प्रबंधन द्वारा इंटर स्तर पर कला, वाणिज्य व विज्ञान तीनों विषयों की पढ़ाई की मांग को लेकर अनुमति मांगी गयी थी. इसके लिए परिषद द्वारा टीम गठित की गयी. इस टीम में रांची से बासुकी यादव तथा दुमका के अजय गुप्ता शामिल थे.
टीम के सदस्यों ने बताया कि परिषद की नियमावली के अनुसार, जांच कर परिषद के वरीय अधिकारी को सौंपा जायेगा. इसके बाद विभाग का आदेश आने के बाद ही इस विद्यालय में इंटर स्तर की पढ़ाई चालू की जा सकती है. ज्ञात हो की विद्यालय प्रबंधन द्वारा पूर्व से गरीबों बच्चों को कई सालों से मुफ्त में मैट्रिक स्तर की शिक्षा दी जा रही है. इस अवसर पर विद्यालय के संदीप मिश्रा, प्रकाश मिश्रा समेत अन्य विद्यालय के सदस्य थे.

Next Article

Exit mobile version