643 साइकिल खरीद का नहीं मिला उपयोगिता प्रमाण पत्र, वेतन बंद का आदेश
देवघर : शैक्षणिक सत्र 15-16 में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत 969 छात्र-छात्राओं को साइकिल खरीदारी के लिए तीन-तीन हजार रुपये दिया गया था. लेकिन, अबतक 643 छात्र-छात्राओं के साइकिल खरीदारी से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर में अबतक सिर्फ 326 छात्र-छात्राओं […]
देवघर : शैक्षणिक सत्र 15-16 में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत 969 छात्र-छात्राओं को साइकिल खरीदारी के लिए तीन-तीन हजार रुपये दिया गया था. लेकिन, अबतक 643 छात्र-छात्राओं के साइकिल खरीदारी से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर में अबतक सिर्फ 326 छात्र-छात्राओं का साइकिल खरीदारी से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर ने सभी जवाबदेह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, बीपीओ, बीआरसी एवं सीआरपी पर अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए वेतन स्थगित करने का आदेश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कई बार रिमाइंडर भी दिया गया. लेकिन, अबतक साइकिल खरीदारी से संबंधित पूरी उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं दिया गया है.