यूपी पुलिस की सूचना पर हाथ आया मास्टर माइंड प्रीतम

जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस को साइबर क्राइम के क्षेत्र में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. शनिवार की रात जामताड़ा पुलिस और करमाटांड़ थाना के संयुक्त अभियान में साइबर क्राइम का एक और मास्टर माइंड प्रीतम मंडल पुलिस गिरफ्त में आ गया. वह करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़ गांव का रहने वाला है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 8:38 AM
जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस को साइबर क्राइम के क्षेत्र में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. शनिवार की रात जामताड़ा पुलिस और करमाटांड़ थाना के संयुक्त अभियान में साइबर क्राइम का एक और मास्टर माइंड प्रीतम मंडल पुलिस गिरफ्त में आ गया. वह करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़ गांव का रहने वाला है और उसकी उम्र 19 वर्ष बतायी जाती है.

रविवार को प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि साइबर अपराध के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. साइबर अपराध का मास्टर माइंड प्रीतम मंडल पिता जगन्नाथ मंडल है.

उत्तर प्रदेश पुलिस की सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी अभियान चलाकर प्रीतम को गिरफ्तार किया है. यूपी पुलिस ने एसपी से संपर्क कर बताया की ऐटा थाना का एक मामला है. जहां विनीत कुमार वर्मा ने एटा थाना में मामला दर्ज कराया था कि जालसाजी के तहत उसके एकाउंट से 19998 रुपये की निकासी कर ली गयी है. उनके खाते से दो बार में निकासी की गयी है. पहली बार 9999 रुपये की निकासी हुई थी. यूपी पुलिस ने 30 मार्च को 2016 को जामताड़ा पुलिस से संपर्क किया था. उसके बाद से एक छापेमारी टीम गठित की गयी. टीम लगातार उस पर नजर रखे हुए थी. पुख्ता सबूत मिल जाने के बाद प्रीतम को पुलिस ने शनिवार की शाम गिरफ्तार कर ली है. वहीं एसपी का कहना है कि प्रीतम के पास से पुलिस को 01 लाख 43 हजार नकद के अलावे बैंक खाता व एटीएम कार्ड जब्त किया है.
मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार उसके विरुद्ध करमाटांड थाना कांड सख्या 72/2016, आइपीसी की धारा 467,468,471,419, 420 एवं 66बी, 66 सी, 66 डी एक्ट दर्ज किया की गयी है.
ये थे टीम में
पुलिस निरीक्षक बाल्मीकि सिंह, प्रभारी थाना प्रभारी करमाटांड राजेंद्र प्रसाद सिंह, एसआई हरि प्रसाद साह, राजु मोहली,संतोष कुमार सिंह, सुशिल कुमार झा एवं सशस्त्र बल महिला पुलिसकर्मी शामिल थे.
दो टेक्निकल सेल के जवान पुरस्कृत
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने तकनीकी सेल के दो पुलिस जवान को नकद एक हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया. कहा की जितनी बार तकनीकी सेल के मदद से साइबर अपराधी पकड़े जायेंगे. उतनी बार तकनीकी सेल के जवान को हजार रुपये से पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version