बाबा मंदिर की हुई जलसार तालाब की 28 एकड़ जमीन

देवघर: अब जलसार तालाब की 28 एकड़ जमीन बाबा मंदिर के अधीन होगी. राज्य सरकार ने मत्स्य विभाग की जलसार तालाब की जमीन के एवज में बाबामंदिर की बेंगी बिशनपुर तालाब की जमीन के हस्तांतरण पर अंतिम मुहर लगा दी है. सोमवार को बाबा मंदिर श्रृंगार दर्शन में पहुंचे कृषि मंत्री रंणधीर सिंह ने मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 9:45 AM
देवघर: अब जलसार तालाब की 28 एकड़ जमीन बाबा मंदिर के अधीन होगी. राज्य सरकार ने मत्स्य विभाग की जलसार तालाब की जमीन के एवज में बाबामंदिर की बेंगी बिशनपुर तालाब की जमीन के हस्तांतरण पर अंतिम मुहर लगा दी है. सोमवार को बाबा मंदिर श्रृंगार दर्शन में पहुंचे कृषि मंत्री रंणधीर सिंह ने मंदिर परिसर में पत्रकारों को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड की टीपी सिन्हा की अध्यक्षता में लिये गये फैसले तथा तत्कालीन उपायुक्त राहुल पुरवार के पत्रांक 1011 अगस्त 2015 के आलोक में जनहित के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है. उपायुक्त स्तर पर बाबा मंदिर से सटे मत्स्य विभाग की 28 एकड़ जमीन को बाबा मंदिर को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.

जलसार की जमीन पर बनेगा बहुद्देशीय भवन
इससे उक्त जमीन पर बने तालाब को भर कर भीड़भाड़ वाले दिनों में कतार लगाने व बहुद्देशीय भवन बना कर लोगों को सुविधा प्रदान करने का रास्ता साफ हो गया है. वहीं बाबा मंदिर की बेंगी बिशनपुर तालाब की जमीन (कुल 32 एकड़ नौ डिसमिल) पर मत्स्य विभाग का मालिकाना हक होगा़ जलसार स्थित मत्स्य कार्यालय व सरकारी भवनों को छोड़ कुल 28 एकड़ जमीन के हस्तांतरण कागज पर 15 मई को विभागीय मंत्री रणधीर सिंह ने हस्ताक्षर कर बदलनामा पर अंतिम मुहर लगा दी थी. इस अवसर पर मंत्री के साथ भाजपा नेता अभय आनंद सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version