चार प्रखंडों के नौ उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुए अपग्रेड

देवघर/मधुपुर : मधुपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जामा, गढ़िया एवं बरसमिया सहित करौं प्रखंड के मदनकट्टा व बघनाडीह, मारगोमुंडा के सुग्गापहाड़ी-2 व करंजो एवं देवीपुर प्रखंड के दरंगा एवं धोबाना विद्यालय को हाइस्कूल में अपग्रेड कर दिया गया है. हाइस्कूल को अपग्रेड करने से संबंधित अधिसूचना मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा जारी कर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 9:25 AM
देवघर/मधुपुर : मधुपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जामा, गढ़िया एवं बरसमिया सहित करौं प्रखंड के मदनकट्टा व बघनाडीह, मारगोमुंडा के सुग्गापहाड़ी-2 व करंजो एवं देवीपुर प्रखंड के दरंगा एवं धोबाना विद्यालय को हाइस्कूल में अपग्रेड कर दिया गया है. हाइस्कूल को अपग्रेड करने से संबंधित अधिसूचना मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा जारी कर दी गयी है.

मंत्री राज पलिवार ने बताया कि चुनाव के पूर्व जनता से वादा किया था. वादा के तहत चार प्रखंडों में नौ विद्यालय को अपग्रेड किया गया है. अन्य एक-दो विद्यालयों को भी जल्द ही अपग्रेड का दर्जा मिल जायेगा. उन्होंने कहा कि विद्यालय को अपग्रेड का दर्जा मिलने से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में सहूलियत होगी.

चालू शैक्षणिक सत्र में नामांकन का काम आरंभ हो गया है. इधर, मधुपुर के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी माया शंकर मिश्र ने बताया कि प्रखंड के अपग्रेड स्कूलों में दाखिला जारी है. विद्यालय के सफल संचालन के लिए कमेटी एवं विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन करने का आदेश दिया गया है. इससे विद्यालय के संचालन सही ढंग से हो पायेगा.