मोहनपुर: थाना क्षेत्र के घुठियाबड़ा असहना पंचायत के माधोपुर गांव में एक अधेड़ महिला को घर में डायन के आरोप में पीटकर जख्मी कर दिया गया व मैला पिलाया.
पीटने के बाद महिला को अर्द्धनग्न अवस्था में छोड़ दिया गया. इसकी सूचना मिलने पर महिला के पति आये व घायलावस्था में मोहनपुर सीएचसी में इलाज कराया. देर रात पीड़िता के बयान पर मोहनपुर थाने में माधोपुर गांव के ही गोविंद महतो, मुलखी देवी, मंजु देवी, लालू महतो, पंचम महतो व तूफानी महतो पर कांड संख्या 172/16 में धारा 323, 325, 307, 354, ए/34 व 3/4 डायन उत्पीड़न अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. पीड़िता के अनुसार मंगलवार को उनके पति खेत में काम करने गये थे, इसी दौरान उक्त आरोपित घर में लाठी, डंडा व हाथ में मैला लिये घुस आये. इसमें आरोपित मुलखी देवी ने डायन का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके नाती को तुम खा रही हो.
विरोध करने पर उक्त लोगों ने बुरी तरह मारपीट कर जख्मी किया व जबरन मैला पिला दिया. मारपीट के बाद अर्द्धनग्न कर भाग गये.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
पीड़िता जैसे ही थाने पर पहुंची पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पीड़िता को चोट भी आयी थी, उनका इलाज कराया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू की गयी है. सभी आरोपितों को पकड़ा जायेगा.
– पीसी सिन्हा, थाना प्रभारी, मोहनपुर
