लचर व्यवस्था: देवघर में रातभर बंद रहती हैं सभी दवा दुकानें

देवघर: देवघर में रात में इलाज के लिए चिकित्सक मिल जायेंगे, लेकिन दवा नहीं मिलेगी. यह डर शहरवासियों में हमेशा बना रहता है. डर हो भी क्यों नहीं, रात में शहर की सभी दवा दुकानें बंद रहती है. दवा नहीं मिलने से मरीज तड़पते रहते हैं और उनके परिजन इधर-उधर दवा की खोज में भटकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2014 9:29 AM

देवघर: देवघर में रात में इलाज के लिए चिकित्सक मिल जायेंगे, लेकिन दवा नहीं मिलेगी. यह डर शहरवासियों में हमेशा बना रहता है. डर हो भी क्यों नहीं, रात में शहर की सभी दवा दुकानें बंद रहती है. दवा नहीं मिलने से मरीज तड़पते रहते हैं और उनके परिजन इधर-उधर दवा की खोज में भटकते रहते हैं. कभी-कभी तो ऐसा होता है कि दवा के लिए रात भर मरीज व परिजनों को इंतजार तक करना पड़ता है. ऐसे में मरीज के साथ किसी तरह की अनहोनी का खतरा बना रहता है.

किसी ने नहीं की पहल
यहां सरकारी स्तर पर भी दवा की कोई व्यवस्था नहीं है. वहीं देवघर के एक-दो प्राइवेट क्लिनिक को छोड़ दें, तो कहीं कोई दवा दुकान नहीं खुली रहती है. बावजूद इसके किसी जनप्रतिनिधि व समाजसेवी ने आज तक ऐसे गंभीर मुद्दे पर कोई सवाल नहीं उठाया. किसी संगठन ने भी इसके उपाय के लिए कभी नहीं सोचा.

स्वास्थ्य विभाग तो इसके प्रति कभी संवेदनशील हुआ ही नहीं. प्रशासन ने भी इसकी कभी सुधि लेना उचित नहीं समझा. एनआरएचएम की तरफ से सदर अस्पताल में एक जन औषधि केंद्र का उदघाटन अस्पताल में कराया भी गया था, जो आज तक कभी खुला ही नहीं.

आसपास के जिलों से भी पहुंचते हैं मरीज
देवघर तीर्थ नगरी है. यहां पर्यटक, सैलानी सहित श्रद्धालुओं का आना-जाना वर्ष भर लगा रहता है. वहीं आसपास दुमका, गोड्डा, बिहार के जमुई व बांका जिले के गंभीर मरीजों को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जाता है. सदर अस्पताल में भी रात को दवा का काउंटर खुला नहीं रहता है. इमरजेंसी मरीजों के लिए सिर्फ दर्द आदि की दवाइयां ही मिलती है. एक गुमटी दवा विक्रेता संघ की तरफ से सदर अस्पताल में खुली रहती तो है, किंतु वहां भी समिति दवाइयां ही मिल पाती हैं. ऐसे में सुबह के बिना कोई उपाय नहीं है. कभी-कभी तो 30-40 किलोमीटर तक सफर तय कर लोग दवा खरीदने देवघर पहुंचते हैं. उन्हें भी निराश होना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version