जवाहर व अशोक के मामले की सुनवाई 16 को
देवघर: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या-दो ओम प्रकाश सिंह की अदालत में चल रहे सेशन ट्रायल नंबर 425/13 की सुनवाई 16 जनवरी को निर्धारित की गयी है. इस तिथि को पीड़िता का क्रॉस एक्जामिनेशन होना है. इस मामले की पीड़िता का न्यायालय में गवाही अभियोजन पक्ष से कराया जा चुका […]
देवघर: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या-दो ओम प्रकाश सिंह की अदालत में चल रहे सेशन ट्रायल नंबर 425/13 की सुनवाई 16 जनवरी को निर्धारित की गयी है.
इस तिथि को पीड़िता का क्रॉस एक्जामिनेशन होना है. इस मामले की पीड़िता का न्यायालय में गवाही अभियोजन पक्ष से कराया जा चुका है. पिछली तिथि को बचाव पक्ष के अधिवक्ता जब प्रति परीक्षण आरंभ किये थे तो एक आरोपित अशोक प्रसाद कटघरे में गिर पड़े थे. इसके बाद न्यायालय ने गवाही रोक दी और त्वरित इलाज का आदेश दिया.
पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है. इस मामले में दो आरोपित हैं. तत्कालीन सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी जवाहर कुमार तथा जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद इस मामले के आरोपित हैं. इन दोनों को जमानत नहीं मिली है.