12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को समय पर मिले बीज-खाद

देवघर: सूचना भवन में खरीफ फसल पर कर्मशाला का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष रीता देवी ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में राज्य और केंद्र सरकार अच्छा काम कर रही है. सरकार संताल परगना में कृषि के विकास को लेकर गंभीर है. कृषि की बुनियादी जरूरतों पर ध्यान दिया जा […]

देवघर: सूचना भवन में खरीफ फसल पर कर्मशाला का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष रीता देवी ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में राज्य और केंद्र सरकार अच्छा काम कर रही है. सरकार संताल परगना में कृषि के विकास को लेकर गंभीर है. कृषि की बुनियादी जरूरतों पर ध्यान दिया जा रहा है.

पानी समस्या दूर करने के लिए डोभा निर्माण पर बल दिया जा रहा है. यह पदाधिकारियों के ईमानदार पहल से ही सफल हो सकता है. जब तक पदाधिकारी सहयोग नहीं करेंगे, कोई भी कार्यक्रम समय पर पूरा नहीं हो सकता है. किसानों को समय पर बीज, खाद मिले. पदाधिकारियों को तत्परता से आगे आने की जरूरत है.

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ जिप अध्यक्ष रीता देवी, डीडीसी मीना ठाकुर, कृषि पदाधिकारी एसएन सरस्वती, एसबीआइ के एलडीएम, भूमि संरक्षण पदाधिकारी राम कुमार, जिप सदस्य बलवीर राय, जिप सदस्य दिनेश्वर किस्कू आदि ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. डीडीसी ने कहा कि मशीन से भी डोभा बना सकते हैं. किनारे फेंकी गयी मिट्टी से ड्रेसिंग करें. जिधर से पानी आने का स्रोत है, उसमें ट्रेंच काट सकते हैं. उन्होंने कहा कि डोभा की स्वीकृति अभी भी की जा रही है. अभी से जुट जायें ताकि आनेवाले रवि फसल में पटवन में पानी की दिक्कत नहीं हो. भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन समय पर रिपोर्ट जमा करें. कृषि पदाधिकारी ने डोभा निर्माण पर जोर दिया. इस अवसर पर जिला मत्स्य पदाधिकारी रोशन कुमार, परियोजना निदेशक आत्मा डा रमेश कुमार, केबीके सुजानी के पीके सहित बीटीएम, जनसेवक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें