रेल पटरी के किनारे मिली विवाहिता की लाश

देवघर/कटोरिया: रेल यात्रा में रहस्यमय ढंग से लापता कुमारी पूजा भारती का क्षत-विक्षत शव रेल पटरी के किनारे से बरामद हुआ है. मृतका पूजा के भाई अनिल वर्णवाल का आरोप है कि साजिश के तहत हत्या की नियत से चलती ट्रेन से ही पूजा को उसके पति ध्रुवलाल वर्णवाल ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 8:36 AM
देवघर/कटोरिया: रेल यात्रा में रहस्यमय ढंग से लापता कुमारी पूजा भारती का क्षत-विक्षत शव रेल पटरी के किनारे से बरामद हुआ है. मृतका पूजा के भाई अनिल वर्णवाल का आरोप है कि साजिश के तहत हत्या की नियत से चलती ट्रेन से ही पूजा को उसके पति ध्रुवलाल वर्णवाल ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया.

जसीडीह-धनबाद रेलखंड पर कालूबथान व थापरनगर के बीच में रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ी से पूजा का शव बुधवार की रात बरामद किया गया. गुरुवार की सुबह करीब ग्यारह बजे भाई अनिल वर्णवाल व सुनील वर्णवाल ने अपनी बहन के शव की शिनाख्त की. इस मौके पर कटोरिया बाजार के शेरू वर्णवाल, राजेश वर्णवाल, सन्नी केशरी, सोनू वर्णवाल आदि भी मौजूद थे. धनबाद में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जानकारी के अनुसार कटोरिया बाजार के कपड़ा व्यवसायी ओमप्रकाश वर्णवाल के छोटी पुत्री कुमारी पूजा भारती की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व देवघर के चितोलोढ़िया निवासी ध्रुवलाल वर्णवाल से हुई थी. इसमें चार वर्षीय एक पुत्री नैंसी भी है.

शादी के कुछ दिनों के बाद से पति द्वारा बार-बार पूजा को प्रताड़ित करते हुए मारपीट की जाने लगी. इसी क्रम में सिर में गंभीर चोट लगने से पूजा को नींद नहीं आने की समस्या होने लगी थी. गत 17 अप्रैल को पति से हुए विवाद के बाद पूजा ने आत्महत्या का भी प्रयास किया था. इसके बाद से पूजा अपने मायके कटोरिया में ही रह रही थी. 23 मई को पूजा को इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा था. साथ में पूजा का भाई अनिल वर्णवाल, बड़ी बहन सुनिता वर्णवाल एवं पूजा का पति ध्रुवलाल वर्णवाल भी थे. रात्रि में पूजा के पति ने अनिल वर्णवाल व ध्रुवलाल वर्णवाल को दबाव देकर सुला दिया. पूजा की देख-रेख का भरोसा भी दिया. कुछ घंटे बाद पति ने ही परिजनों को जगा कर बताया कि पूजा गायब हो गयी है. इस घटना को लेकर पूजा के मायके वाले काफी सदमे में हैं.

Next Article

Exit mobile version