एएनएम हॉस्टल में तीन दिनों से जल संकट
देवघर: सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम छात्रावास में पिछले तीन दिनों से जल संकट उत्पन्न हो गया है. ऐसे में दैनिक क्रिया सहित स्नान करने में इन छात्राओं को काफी कठिनाई हो रही है. वहीं पेयजल लाने के लिए भी इन छात्राओं को बोतल लेकर बाहर जाना पड़ रहा है. रोजाना सुबह में अधिकांश छात्राएं […]
देवघर: सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम छात्रावास में पिछले तीन दिनों से जल संकट उत्पन्न हो गया है. ऐसे में दैनिक क्रिया सहित स्नान करने में इन छात्राओं को काफी कठिनाई हो रही है. वहीं पेयजल लाने के लिए भी इन छात्राओं को बोतल लेकर बाहर जाना पड़ रहा है. रोजाना सुबह में अधिकांश छात्राएं स्नान करने के लिए एएनएम स्कूल जाती हैं. वहीं से बोतल में पानी भर कर पेयजल के लिए भी लाती हैं.
इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को रहने के बावजूद भी जल संकट से उबारने के लिए एएनएम हॉस्टल में कोई वैकल्पिक बंदोबस्त नहीं कराया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एएनएम हॉस्टल में डीएस चैंबर में लगे मोटर से पानी सप्लाई होता है. पिछले तीन दिनों से वहां का मोटर ही खराब हो गया है. ऐसे में अब तक वहां का मोटर बनाने के लिए कुछ उपाय नहीं हुआ है.
इस तरह तीन दिनों से एएनएम हॉस्टल की छात्राओं के समक्ष जल संकट की विकराल समस्या है. वर्तमान में एएनएम हॉस्टल में कुल 38 छात्राएं रह रही हैं. इस संबंध में पक्ष जानने के लिए प्रभात खबर टीम एसीएमओ कार्यालय पहुंची तो मौके पर एसीएमओ नहीं मिल सके. कार्यालय कर्मियों से पता चला कि मोटर बनाने के लिए मिस्त्री बुलाया गया है. बहुत जल्द ठीक हो जायेगा.