कूड़ादान नहीं रहने से मुहल्लों में बिखरा रहता है कचरा
स्व नरसिंह पंडित का मनाया गया तिरोधान दिवस हिंदी विद्यापीठ देवघर में कार्यक्रम का आयोजन डॉ नागेश्वर शर्मा ने कहा कि नरसिंह पंडित जी का जीवन अनुकरणीय देवघर : हिंदी विद्यापीठ देवघर के तिलोकचंद बाजला सभागार में स्व नरसिंह पंडित का तिरोधान दिवस मनाया गया. डॉ मोहनानंद मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य […]
स्व नरसिंह पंडित का मनाया गया तिरोधान दिवस
हिंदी विद्यापीठ देवघर में कार्यक्रम का आयोजन
डॉ नागेश्वर शर्मा ने कहा कि नरसिंह पंडित जी का जीवन अनुकरणीय
देवघर : हिंदी विद्यापीठ देवघर के तिलोकचंद बाजला सभागार में स्व नरसिंह पंडित का तिरोधान दिवस मनाया गया. डॉ मोहनानंद मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ नागेश्वर शर्मा एवं सेवानिवृत प्रो रामनंदन सिंह थे. कार्यक्रम की शुरूआत अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि द्वय ने स्व नरसिंह पंडित की तसवीर पर माल्यापर्ण के साथ किया. मुख्य अतिथि डॉ नागेश्वर शर्मा ने कहा कि नरसिंह पंडित जी का जीवन अनुकरणीय है. हिंदी के प्रचार-प्रसार में उन्होंने पूरी जिंदगी लगा दी.
आज नॉर्थ इस्ट के छात्र हिंदी का अच्छा ज्ञान रखते हैं. उनका जीवन व उनका प्रयास सफल रहा. मेरा मानना है कि वो आरएसएस के कार्यकर्ता थे. बावजूद वे असहिष्णु एवं कट्टर नहीं थे. प्रो रामनंदन सिंह ने कहा कि पंडित जी बड़ा निर्मल स्वभाव के व्यक्ति के साथ-साथ महान शिक्षक थे. पंडित जी के अनेक शिष्य उच्च पदों पर हैं. वो दार्शनिक, साहित्यकार व प्रसिद्ध लेखक थे. हिंदी विद्यापीठ देवघर के व्यवस्थापक कृष्णानंद झा ने कहा कि मैंने अपने जीवन में जो कुछ भी सीखा उसका श्रेय नरसिंह पंडित जी को जाता है. उनका जीवन ऋषि तुल्य था.
वो कर्मयोगी पुरूष थे. उनका जीवन राष्ट्रीयता से भरा था. वो अद्भूत प्रतिभा के धनी थे. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सह कोषाध्यक्ष रमेश बाजला ने कहा कि पंडित जी सच्चे समाजसेवी थे. उनका जीवन सादा जीवन से ओतप्रोत था. कार्यक्रम में पार्षद रीता चौरसिया, पार्षद शैलजा देवी, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक श्याम किशोर सिंह, प्रदीप कुमार सिंह देव, मुनेंद्र पंडित, संजीव जजवाड़े, भवतोष नरौने, मीडिया प्रभारी शंभु सहाय आदि मौजूद थे.