पूछताछ में जाखा हाजरा ने स्वीकारी संलिप्तता

रिमांड अवधि पूरी होने के बाद कुंडा पुलिस ने कोर्ट में कराया पेश देवघर : पूछताछ में कुंडा पुलिस के सामने कांड संख्या 15/16 के आरोपित सारवां थाना क्षेत्र निवासी आरोपित जाखा हाजरा उर्फ जेके ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उक्त आरोपित को कुंडा पुलिस द्वारा कोर्ट के आदेश पर पूछताछ के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 8:14 AM

रिमांड अवधि पूरी होने के बाद कुंडा पुलिस ने कोर्ट में कराया पेश

देवघर : पूछताछ में कुंडा पुलिस के सामने कांड संख्या 15/16 के आरोपित सारवां थाना क्षेत्र निवासी आरोपित जाखा हाजरा उर्फ जेके ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उक्त आरोपित को कुंडा पुलिस द्वारा कोर्ट के आदेश पर पूछताछ के लिए 24 घंटे की रिमांड पर लिया गया था. कांड के आइओ ने आरोपित से कई राउंड पूछताछ की. अलग-अलग बिंदुओं पर आरोपित से आइओ समेत थाने के अन्य पदाधिकारियों द्वारा भी पूछताछ की गयी.
कांड के आइओ एसआइ मरियानुस खलको ने बताया कि आरोपित की रिमांड अवधि पूरी हाेने के बाद मेडिकल जांच करायी गयी , फिर कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट में पेशी के पश्चात आरोपित को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आइओ के अनुसार मामले में पुलिस टीम पर छापेमारी के दौरान सिंहपुर योगीडीह गांव में फायरिंग की गयी थी.
उक्त पुलिस टीम 22 फरवरी 2016 को वहां गुप्त सूचना पर संतोष दास को गिरफ्तार करने गयी थी. उसी दौरान पुलिस टीम के आने की भनक पाकर फायरिंग करते हुए संतोष समेत अन्य आरोपितों के भागने का आरोप है. आइओ के अनुसार जाखा कई अन्य मामलों में भी आरोपित रहा है.

Next Article

Exit mobile version