देवघर के 251 बच्चों ने पाया 10 सीजीपीए
सीबीएसइ 10वीं का परिणाम. बेटियों का परचम परीक्षा में 1200 से अधिक छात्र-छात्राएं हुए थे शामिल तकरीबन सभी स्कूलों के शत-प्रतिशत परीक्षार्थी सफल देवघर : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) बोर्ड ने शनिवार को 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. देवघर जिले में 241 परीक्षार्थियों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया. परीक्षा में 1200 […]
सीबीएसइ 10वीं का परिणाम. बेटियों का परचम
परीक्षा में 1200 से अधिक छात्र-छात्राएं हुए थे शामिल
तकरीबन सभी स्कूलों के शत-प्रतिशत परीक्षार्थी सफल
देवघर : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) बोर्ड ने शनिवार को 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. देवघर जिले में 241 परीक्षार्थियों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया. परीक्षा में 1200 से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, देवघर के सर्वाधिक 64 छात्रों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया.
यहां से कुल 69 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला, देवघर के 115 छात्रों में से 47 छात्रों को 10 सीजीपीए, मदर्स इंटरनेशनल स्कूल,मधुपुर के 80 छात्रों में से 20 छात्रों को 10 सीजीपीए, संत जेवियर्स हाइस्कूल देवघर के 104 छात्रों में से 19 छात्रों को 10 सीजीपीए, ब्लू बेल्स स्कूल, देवघर के 127 छात्रों में से 18 छात्रों को 10 सीजीपीए, जसीडीह पब्लिक स्कूल,जसीडीह के 125 छात्रों में से 15 छात्रों को 10 सीजीपीए,
महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु मंदिर, मधुपुर के 134 छात्रों में से 12 छात्रों को 10 सीजीपीए, माउंट लिटेरा जी स्कूल, रिखिया के 23 छात्रों में से 11 छात्रों को 10 सीजीपीए, रेड रोज प्लस टू स्कूल, देवघर के 193 छात्रों में से 9 छात्रों को 10 सीजीपीए, तक्षशिला विद्यापीठ देवघर के 86 में से 9 छात्रों को 10 सीजीपीए, देवसंघ नेशनल स्कूल देवघर के 98 छात्रों में से 03 छात्रों को 10 सीजीपीए व डीएवी पब्लिक स्कूल चितरा के 68 छात्रों में से 03 छात्रों को 10 सीजीपीए प्राप्त हुआ.
झारखंड में भी लड़कियां आगे : इस बार झारखंड से 1,58,634 बच्चों ने 10 वीं की परीक्षा दी थी. इनमें 52,842 लड़कियां थीं. इनमें 98.03% लड़कियों को सफलता मिली है. वहीं लड़कों की सफलता का प्रतिशत 97.81% रहा. रांची से 8000 से अधिक बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे, इनमें 3500 से अधिक लड़कियां थी.
पिछले साल की तुलना में 98 अधिक बच्चों को मिला 10 सीजीपीए
किस स्कूल के कितने विद्यार्थियों को मिला 10 सीजीपीए
स्कूल विद्यार्थियों की संख्या
आरके मिशन विद्यापीठ 64
डीएवी देवघर 47
मदर्स इंटरनेशनल, मधुपुर 20
संत जेवियर्स 19
ब्लू बेल्स 18
जसीडीह पब्लिक स्कूल 15
शिशु मंदिर मधुपुर 12
माउंट लिटेरा जी स्कूल 11
रेड रोज +2 स्कूल 09
तक्षशिला विद्यापीठ 09
नवोदय विद्यालय रिखिया 06
केंद्रीय विद्यालय मधुपुर 05
इंडियन हेरिटेज 04
देवसंघ नेशनल 03
डीएवी चितरा 03