मंत्रियों के आवास पर धरना कार्यक्रम पांच से

देवघर: झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र/पारा शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष विरंजय कुमार यादव की अध्यक्षता में सोमवार को आरएल सर्राफ हाइस्कूल कैंपस में हुई. जिला इकाई ने राज्यस्तरीय बैठक में लिये गये निर्णय पर विचार-विमर्श किया. विरंजय कुमार यादव ने कहा कि झारखंड राज्य सामुदायिक पारा शिक्षक संघ का विलय कर पारा शिक्षक संघर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 8:57 AM
देवघर: झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र/पारा शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष विरंजय कुमार यादव की अध्यक्षता में सोमवार को आरएल सर्राफ हाइस्कूल कैंपस में हुई. जिला इकाई ने राज्यस्तरीय बैठक में लिये गये निर्णय पर विचार-विमर्श किया. विरंजय कुमार यादव ने कहा कि झारखंड राज्य सामुदायिक पारा शिक्षक संघ का विलय कर पारा शिक्षक संघर्ष मोरचा का गठन किया गया है.

स्थायीकरण सहित टेट पास उत्तीर्ण पारा शिक्षकों की सीधी नियुक्ति के लिए पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सूबे के मंत्रियों के आवास पर पांच जून से धरना कार्यक्रम चलाया जायेगा.

निर्धारित कार्यक्रम के तहत पांच जून को मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, आठ जून को मंत्री अमर बाउरी, 10 जून को मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, 12 जून को मंत्री डॉ नीरा यादव, 17 जून को मंत्री लोइस मरांडी, 18 जून को मंत्री रणधीर सिंह, 19 जून को मंत्री राज पलिवार, 22 जून को मंत्री सरयू राय, 24 जून को मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, 25 जून को मंत्री सीपी सिंह एवं 28 जून को विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर घेराव किया जायेगा. बैठक में जिलाध्यक्ष सहित जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मण कुमार मंडल, जिला सचिव प्रदीप राय, सिकंदर राय, मनोज वर्मा, चुनचुन मंडल आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version