निगरानी व चौकसी बढ़ाने पर दिया गया जोर
देवघर: सूचना भवन के सभागार में पुलिस पदाधिकारियों व बैंक पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई़ बैठक में बैंकों के सुरक्षा संबंधी मामलों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश भी दिये गये़ बैंकों की सुरक्षा में आने वाली कठिनाइयों पर भी चर्चा कर उसे दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया़ बैंकों के सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त […]
देवघर: सूचना भवन के सभागार में पुलिस पदाधिकारियों व बैंक पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई़ बैठक में बैंकों के सुरक्षा संबंधी मामलों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश भी दिये गये़ बैंकों की सुरक्षा में आने वाली कठिनाइयों पर भी चर्चा कर उसे दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया़ बैंकों के सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त करने, पैसा लाने व ले जाने में आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया़ बैंकों को अपने गार्ड के जरिये समुचित निगरानी करवाने का भी निर्देश दिया गया.
बैठक में बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस व बैंक के बीच समन्वय स्थापित करने पर भी सहमति बनी़ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि करेंसी की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की अगर जरूरत हो तो शाखा पदाधिकारी इसका आवेदन दें.
बैठक में एलडीएम द्वारा नकली व असली नोट की विस्तृत जानकारी दी गयी. बैठक में प्रशिक्षु आइपीएस सुजाता कुमारी वीणापाणि सहित डीएसपी मुख्यालय राजकिशोर, एलडीएम डीएल राम, एसबीआइ मुख्य शाखा के एजीएम रवि प्रकाश, सभी इंस्पेक्टर व सभी थाना प्रभारी मौजूद थे.