एमपी पुलिस ने मोहनपुर से दो साइबर ठगों को पकड़ा

देवघर: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की पुलिस ने छापेमारी कर मोहनपुर थाना के जमुआ(कटवन) गांव से साइबर ठगी के आरोप में प्रवीण कुमार मंडल व गणेश कुमार मंडल को गिरफ्तार किया. दोनों सहोदर भाई हैं. एमपी पुलिस ने दोनों आरोपितों को अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी एसके सिंह की अदालत में प्रस्तुत किया गया. मध्य प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 8:22 AM
देवघर: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की पुलिस ने छापेमारी कर मोहनपुर थाना के जमुआ(कटवन) गांव से साइबर ठगी के आरोप में प्रवीण कुमार मंडल व गणेश कुमार मंडल को गिरफ्तार किया. दोनों सहोदर भाई हैं. एमपी पुलिस ने दोनों आरोपितों को अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी एसके सिंह की अदालत में प्रस्तुत किया गया. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पिपरौल थाना कांड संख्या 98/16 में पेशी के लिए ले जाने का पिटीशन दिया गया.दोनों आरोपितों को उक्त मुकदमा में प्रस्तुत करने का आदेश न्यायालय द्वारा निर्गत था.
इसी आलोक में सहायक लोक अभियोजक के माध्यम से पक्ष रखा जिसे कोर्ट ने स्वीकृति दे दी. गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायालय में पूछताछ के बाद चार दिनों के लिए ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने का आदेश दिया गया. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद एमपी पुलिस की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच खंडवा ले गयी.

आरोपितों के विरुद्ध मध्य प्रदेश के पिपरौल थाना में एफआइआर दर्ज कर भादवि की धारा 419, 8, 420 लगायी गयी है. पिपरौल में नवीन सिंह नामक व्यापरी से साइबर ठगों ने फर्जी बैंक कर्मी बनकर फोन के जरिये रुपये की ठगी की थी. रात करीब 12 बजे एमपी पुलिस ने नेटवर्क सर्च मशीन के जरिये दोनों के लोकेशन का पता लगाया व घर को घेर लिया. उसके बाद रात करीब 12 बजे प्रवीण कुमार मंडल व गणेश कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version