देवघर के आइआइटियन बेटे की मुंबई में दुखद मौत
देवघर : मंगलवार की रात सड़क हादसे में देवघर के आइआइटियन युवक की मुंबई के कांदीवली इलाके में सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी. युवक का नाम एन सत्यम(22) है जो संपूर्णानंद मिश्रा के बेटे हैं. वह यूएस बेस्ड एक कंपनी के मुंबई स्थित अॉफिस में ट्रेनिंग कर रहा था.छह महीने बाद उसे अमेरिका जाना […]
देवघर : मंगलवार की रात सड़क हादसे में देवघर के आइआइटियन युवक की मुंबई के कांदीवली इलाके में सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी. युवक का नाम एन सत्यम(22) है जो संपूर्णानंद मिश्रा के बेटे हैं. वह यूएस बेस्ड एक कंपनी के मुंबई स्थित अॉफिस में ट्रेनिंग कर रहा था.छह महीने बाद उसे अमेरिका जाना था.
देवघर में सीता होटल के समीप चंद्रदत्त द्वारी पथ में उसका पैतृक मकान है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना पाकर मां के साथ परिजन भी अहले सुबह देवघर से कोलकाता से मुंबई के लिए रवाना हो गये. गुरुवार को मुंबई में ही मृत युवक का अंतिम संस्कार किया जायेगा. सत्यम अपने घर का इकलौता लड़का था.
घर में उसे सभी बाबला के नाम से पुकारते थे. बाबला की बड़ी बहन बंगलुरू में नौकरी करती थी. घटना की सूचना पाते ही उसकी बहन सुबह-सुबह मुंबई पहुंच चुकी थी. जहां दूसरे अन्य परिजनों के साथ मिल कर दिनभर थाना व अस्पताल की पूरी प्रकिया पूरी करवायी. मंगलवार की रात लगभग 12 बजे बाबला सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था. घटनास्थल पर ही बाबला की मौत हो गयी.