बाजार समिति के गोदाम में पहुंचेगी आज 45 वैगन खाद

देवघर : अब जल्द ही बाजार समिति के माध्यम से पैक्सों को खाद मुहैया कराया जायेगा. इसके लिए गुरूवार को खाद लेकर एक मालगाड़ी जसीडीह स्टेशन के रेल यार्ड तक पहुंचने वाली है. ... सरकार की पहल पर पहली बार बाजार समिति के गोदाम तक 45 वैगन खाद पहुंचेगी. जहां से पैक्स प्रबंधन अपने क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 8:24 AM
देवघर : अब जल्द ही बाजार समिति के माध्यम से पैक्सों को खाद मुहैया कराया जायेगा. इसके लिए गुरूवार को खाद लेकर एक मालगाड़ी जसीडीह स्टेशन के रेल यार्ड तक पहुंचने वाली है.

सरकार की पहल पर पहली बार बाजार समिति के गोदाम तक 45 वैगन खाद पहुंचेगी. जहां से पैक्स प्रबंधन अपने क्षेत्र के किसानों के लिए खाद खरीद कर ले जायेंगे. इसके पीछे सरकार की मंशा है कि, खेती के सीजन में किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी जायेगी. किसानों को सरकारी दर पर खाद मुहैया कराया जायेगा.

फिलहाल सरकार की अोर से खाद का दर निर्धारित नहीं किया गया है. इस संबंध में बाजार समिति के सचिव बीके पाठक ने बताया कि, बाजार समिति परिसर स्थित 25 मिट्रिक टन के गोदाम में खाद का स्टॉक रखना है. इससे पहले गोदाम के निचले तल में प्लास्टिक बिछाना है. ताकि खाद की गुणवता प्रभावित न हो.