कलवर्ट तोड़ने व गुणवत्तापूर्ण मैटेरियल लगाने का निर्देश

देवघर : पिछले दिनों गोड्डा के सांसद निशकांत दुबे द्वारा किये गये लगातार दो दिनों तक योजनाओं की निरीक्षण में पकड़ी गयी गड़बड़ियों के बाद विभाग हरकत में आया है. सांसद ने निर्देश पर ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन कई सड़कों की गुणवत्ता व दरार पड़े कलवर्ट को तोड़ने का निर्देश कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 8:24 AM
देवघर : पिछले दिनों गोड्डा के सांसद निशकांत दुबे द्वारा किये गये लगातार दो दिनों तक योजनाओं की निरीक्षण में पकड़ी गयी गड़बड़ियों के बाद विभाग हरकत में आया है. सांसद ने निर्देश पर ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन कई सड़कों की गुणवत्ता व दरार पड़े कलवर्ट को तोड़ने का निर्देश कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह ने दिया है. आरइओ के कार्यपालक अभियंता ने पत्र जारी कर तीन कार्यकारी एजेंसी को नोटिस भेजकर खराब गुणवत्ता में सुधार करने का निर्देश दिया है.
इसमें संवेदक संतोष कुमार को तपोवन सोलर पलांट से सारवां तक पथ निर्माण में दरार पड़ी टु एचपी क्लवर्ट का हेडवाल तोड़ने का निर्देश दिया व पुन: बेहतर वर्कमैनशीप से हेडवाल का जोड़ाई का कार्य किया जाये. जेइ के देखरेख में कार्य होगा. संवेदक रजनीकांत मिश्रा को जसीडीह-चकाई पीडब्ल्यूडी रोड से बदिया गांव तक रोड निर्माण में क्लवर्ट में डेड स्टोन लगाया गया था, इसमें 4 क्लवर्ट तोड़कर हटाने व जेइ के देखरेख में क्लवर्ट में लाइव स्टोन लगाने का निर्देश दिया है.

साथ ही जीएसबी मैटेरियल गुणवत्ता के साथ लगाने को कहा गया. भूपेंद्र इंजीनियरिंग एंड कन्स्ट्रक्शन को रायडीह रेलवे फाटक से छाेटा मानिकपुर भाया अमरपुर संताली तक रोड निर्माण में पुराने पीसीसी पर किये गये जीएसबी को हटाते हुए पुराने पीसीसी रोड को तोड़कर इडबल्यू कार्य करने व उसके उपर जीएसबी कार्य करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा देवघर सीओ से बदिया रोड के किनारे चहारदिवारी निर्माण कार्य की जा रही संबंधित जमीन की मापी करने के लिए कहा है. अगर सरकारी जमीन पर दीवार का निर्माण हो रहा है तो उसपर रोक लगाने के लिए कहा गया है.