जांच में दोषी पाये गये डीलरों के नामों का खुलासा, निलंबित हो सकते हैं 30 पीडीएस डीलर!

देवघर : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मोहनपुर प्रखंड के सैकड़ों क्विंटल अनाज रास्ते से ही गायब कर बेच दिये जाने के मामले में एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता व उनकी टीम की जांच अंतिम चरण में है. जांच टीम ने अनाज वितरण में गड़बड़ी मामले में 30 डीलरों को चिह्नित कर लिया है. इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 8:25 AM
देवघर : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मोहनपुर प्रखंड के सैकड़ों क्विंटल अनाज रास्ते से ही गायब कर बेच दिये जाने के मामले में एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता व उनकी टीम की जांच अंतिम चरण में है. जांच टीम ने अनाज वितरण में गड़बड़ी मामले में 30 डीलरों को चिह्नित कर लिया है. इन सभी डीलरों पर निलंबन की गाज गिर सकती है. जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर 30 डीलरों से शो-कॉज पूछा गया है. सभी को 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है.
डीलरों के कार्य में मिली अनियमितता : एसडीअो ने बुधवार को खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करने, लाभुकों से केरोसीन के ऊंचे दाम वसूलने सहित दूसरे अन्य आरोप सही पाये जाने के बाद दोषी डीलरों की सूची तैयार की गयी है. उल्लेखनीय है कि, खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीअो व डीएसअो को जांच के निर्देश दिये थे. साथ ही जिले के डीसी को फोन कर जांच पर नजर रखने को कहा था. आने वाले दिनों में विभागीय कर्मियों व पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई तय होगी.
कहते हैं एसडीअो
मोहनपुर प्रखंड में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए चावल दिवस समेत तीन चरणों में रिपोर्ट प्राप्त की गयी थी. इसके बाद सभी रिपोर्टों की सघन जांच की गयी. जांच के दौरान 700-800 क्विंटल अनाज की गड़बड़ी की गयी है. इसमें परिवहन अभिकर्ता के साथ लगभग 30 डीलरों की भूमिका संदिग्ध पायी गयी है. सभी से शो-कॉज किया गया है. डीलरों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी हो सकती है. मोहनपुर प्रखंड के अलावा दो अन्य प्रखंडों के मुखिया, वार्ड सदस्य को पत्र भेजकर अक्तूबर से मई तक आठ बार खाद्यान्न का वितरण हुआ कि नहीं. इसकी जांच करनी है.
-सुधीर कुमार गुप्ता, एसडीअो, देवघर.
प्रथम दृष्टया जो डीलर पाये गये हैं दोषी
घुटिया बड़ा असहना पंचायत के लीलू मंडल, ताराबाद के नुनेश्वर अग्रवाल, ताराबाद के सकतार अंसारी, मोरने के अरविंद कुमार मंडल, मोरने पंचायत के ही लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह, रढ़िया के रौशनी स्वयं सहायता समूह, सरासनी के सुशील झा, नया चितकाठ के गृहलक्ष्मी स्वयं सहायता समूह, सरासनी के गणेश तुरी, सरासनी पंचायत के जरूआवाडीह गांंव की मंजू देवी, मोरने के लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह, हरकट्टा के कृष्णदेव मंडल, बाघमारी के राजेश तुरी, ताराबाद के लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, नया चितकाठ की महिला उत्थाना स्वयं सहायता समूह व धर्मदेव चौधरी तथा रीता देवी, कटवन के सूरज सहायता समूह, ठढ़ियारा के अशोक मिर्धा, हरकट्टा के भरत मोदी, सुअरदेही के सुबोध चौधरी, घुटिया बड़ा असाहना के वीणा देवी, ठढ़ियारा के आलेश मरांडी समेत कुल 30 शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version