डॉ आरआरडी एक्का व डॉ गोपाल प्रसाद से शो-कॉज
रांची/देवघर. स्वास्थ्य विभाग ने पांच डॉक्टरों से स्पष्टीकरण पूछा है. इन पांच डॉक्टरों ने स्थानांतरण आदेश के बाद अपने नये पदस्थापन स्थान पर योगदान नहीं दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी डॉक्टरों को 10 जून तक योगदान देते हुए अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है. यह चेतावनी भी दी है कि यदि उक्त अवधि […]
रांची/देवघर. स्वास्थ्य विभाग ने पांच डॉक्टरों से स्पष्टीकरण पूछा है. इन पांच डॉक्टरों ने स्थानांतरण आदेश के बाद अपने नये पदस्थापन स्थान पर योगदान नहीं दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी डॉक्टरों को 10 जून तक योगदान देते हुए अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है.
यह चेतावनी भी दी है कि यदि उक्त अवधि तक अनुपालन प्रतिवेदन एवं स्पष्टीकरण अप्राप्त रहने पर सरकारी आदेश की अवहेलना, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में अनुशासनिक एवं निलंबन की कार्रवाई की जायेगी.
इन चिकित्सकों को भेजी गयी है नोटिस : डाॅ शीलवंत कुमार साहू, आरसीएच पदा. साहेबगंज. डाॅ अशोक कुमार सिंह, सीएस लोहरदगा. डाॅ गोपाल प्रसाद, देवघर. डाॅ नीलू सिन्हा, खूंटी. डाॅ रवि रतन दीप एक्का, उपाधीक्षक देवघर.